
- December 10, 2024, 09:04 IST
- cricket NEWS18HINDI
एडीलेड. एडीलेड टेस्ट की दोनों पारियों में महज 81 ओवर खेल पाने का मलाल सबसे ज्यादा विराट कोहली और रोहित शर्मा को है तभी दोनों बल्लेबाज ब्रिसबेन रवाना होने से पहले पहुंच गए एडीलेड ओवल के नेट्स पर और जमकर बहाया पसीना. विराट ने आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर काम किया तो वहीं कप्तान अंदर आती गेंदों पर कड़ा अभ्यास करते नजर आए.



