You are currently viewing सूर्यकुमार यादव, अय्यर की भिड़ंत वेंकटेश, पाटीदार की टीम से, कब खेला जाएगा फाइनल? जान लें तारीख

सूर्यकुमार यादव, अय्यर की भिड़ंत वेंकटेश, पाटीदार की टीम से, कब खेला जाएगा फाइनल? जान लें तारीख



नई दिल्ली. मुंबई और मध्य प्रदेश (Mumbai vs MadhyaPradesh) की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल में जगह बना ली है. मुंबई ने बड़ौदा को हराकर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं. एमपी ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई. दिल्ली की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. 20 ओवर के खेल में उन्होंने सिर्फ 146 रन बनाए और एमपी को 147 रन का लक्ष्य दिया था. एमपी ने इस स्कोर को 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. रजत पाटीदार ने 66 रन की शानदार पारी खेली.

मुंबई और मध्य प्रदेश की टीम आमने सामने होगी. 15 दिसंबर को ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेगी. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है. पहले सेमीफाइनल मैच की बात करें तो अजिंक्य रहाणे ने टी-20 में अपने नये तेवर जारी रखते हुए 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे मुंबई ने शुक्रवार को यहां बड़ौदा पर छह विकेट की जीत के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

मुंबई के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल विकेट चटकाते हुए बड़ौदा को सात विकेट पर 158 रन पर रोक दिय. इसके बाद टीम ने रहाणे की 56 गेंदों (11 चौके और पांच छक्को) की तूफानी पारी से इस सेमीफाइनल मैच को 17.2 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर जीत लिया.

श्रेयस अय्यर ने भी खेली अच्छी पारी
मुंबई के सामने रविवार को फाइनल में दिल्ली और मध्य प्रदेश के खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी. अपनी कलात्मक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले रहाणे इस टी20 टूर्नामेंट में लगातार आक्रामक बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने हार्दिक पंड्या के खिलाफ बड़े छक्के के साथ 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. हार्दिक की गेंद पर सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (आठ) के जल्दी आउट होने का रहाणे की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (30 गेंद में 46 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए नौ ओवर में 78 रन की साझेदारी कर बड़ौदा के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. अय्यर ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये.

FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 20:05 IST



Source link

Leave a Reply