You are currently viewing Champions Trophy: पाकिस्तान को आखिर झुकना पड़ा, ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी, भारत के मुकाबले खाड़ी देश में

Champions Trophy: पाकिस्तान को आखिर झुकना पड़ा, ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी, भारत के मुकाबले खाड़ी देश में



नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पर विवाद थमता नजर आ रहा है. भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार के बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी कराने का निर्णय लिया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी इस पर सहमत हो गया है. चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में होनी है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था. इसके बाद आईसीसी, पीसीबी, बीसीसीआई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका विकल्प तलाशा. स्पोर्ट्स तक के मुताबिक आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को मंजूरी दे दी है. इसके तहत भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. भारत और पाकिस्तान का मैच भी अब दुबई में ही होगा. हालांकि, अभी भारत या पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. आईसीसी ने भी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 19:39 IST



Source link

Leave a Reply