You are currently viewing कभी विराट-जडेजा से भी फिट हुआ करते थे विनोद कांबली, इस एक चीज ने तबाह कर दिया करियर, देखें VIDEO

कभी विराट-जडेजा से भी फिट हुआ करते थे विनोद कांबली, इस एक चीज ने तबाह कर दिया करियर, देखें VIDEO



नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. बीते दिनों उनका एक वीडियो सामने आया था जिसके बाद उनके हेल्थ को लेकर काफी बात हुई. यह सभी जानते हैं कि विनोद कांबली शराब काफी पिया करते थे जिसने उनका करियर भी खराब कर दिया. कांबली का शरीर आज भले ही सुस्त और कमजोर हो गया है लेकिन एक समय में उनकी एनर्जी कमाल की थी.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विनोद कांबली एक प्रोडक्ट का एड करते हुए नजर आ रहे हैं. विनोद इस वीडियो में कहीं कहीं वर्कआउट भी करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी बॉडी वीडियो में कमाल की दिख रही है. वीडियो काफी पुरानी है जब विनोद कांबली अपने युवा दिनों में हुआ करते थे. देखकर ऐसा लगता है कि वह आज के विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को भी मात दे देते.

Kuldeep yadav Net Worth: कुलदीप यादव की नेटवर्थ कितनी? कहां कहां से करते हैं कमाई, कितना पैसा देता है BCCI





Source link

Leave a Reply