You are currently viewing 50,000 में घर लाएं ‘बाहुबली,’ पहले ही दिन से करें कमाई

50,000 में घर लाएं ‘बाहुबली,’ पहले ही दिन से करें कमाई



मऊ: ई-रिक्शा को लोग कई नजरिए से अच्छी खोज मानते हैं. एक तो ई-रिक्शा के जरिए सवारी ढोने और सामान ढोने का काम करके कमाई कर सकते हैं. दूसरा यह है कि ई-रिक्शा को महिलाएं और लड़कियां भी आसानी से चला लेती हैं. इससे यह एक ऐसा साधन है जिससे पुरुष औऱ महिला दोनों कमाई कर अपना जीवनयापन कर सकते हैं. बस ये है कि ई-रिक्शा से कमाई करने के लिए आपको ई-रिक्शा चलाना सीखना होगा.

ई-रिक्शा के जरिए कमाई करने का एक तरीका यह भी है कि इसे आप खुद ना चलाकर ड्राइवर रखकर चलवा सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से आपका मुनाफा थोड़ा कम होगा लेकिन आप खाली समय में कुछ और काम करके कमाई कर सकेंगे. ई-रिक्शा ड्राइवर चलाएगा तो वह आपके लिए साइड इनकम का काम करेगा. तो यदि आप ई रिक्शा लेने के बारे में सोच रहे हैं और बजट नहीं है तो हम आपको कम बजट में और डाउन पेमेंट की सुविधा के साथ आने वाले एक ई-रिक्शा के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे आप अपने बजट का अंदाजा लगाकर ई-रिक्शा लेने का प्लान बना सकते हैं.

वैसे तो बाजार में कई कंपनियों के ढ़ेरों रिक्शे हैं. इनमें कुछ रिक्शों की तो जितनी कीमत है उस हिसाब से वो ठीक हैं लेकिन कुछ कंपनियां ज्यादा पैसा लेकर कमजोर क्वालिटी के रिक्शे बेंच रही हैं. महिंद्रा, आपे, काइनेटिक और बजाज जैसे कंपनियों के रिक्शे तो स्पीड, सुविधा और फीचर में काफी अच्छे हैं लेकिन इनकी कीमत भी काफी ज्यादा है. ये रिक्शे 3 लाख से लेकर 5 लाख और इससे अधिक कीमत तक के हैं. इनसे कम बजट वाले रिक्शों में एक रिक्शा है बाहुबली ई रिक्शा. अपने नाम की तरह यह काम में भी बाहुबली है.

यह रिक्शा आपको 50,000 की डाउन पेमेंट पर आसानी से कम किस्तों पर मिल जाएगा. इसकी कीमत 1,95,000 रुपये है. लोकल 18 से बात करते हुए नरेन्द्र पांडेय बताते हैं कि यह भारत का पहला ऐसा ई- रिक्शा है जो नंबर के साथ आता है. बाहुबली रिक्शा गुड़गांव की एक कंपनी है. इसने 2021 में अपना ई-रिक्शा बनाना शुरू किया. आज पूरे भारत में इस बाहुबली की शाखाएं हैं. बाहुबली ई-रिक्शा एकमात्र ऐसा ई रिक्शा है जिसका सिर्फ एक ही मॉडल बाहुबली के नाम से आता है.

बाहुबली ई-रिक्शा की कीमत
यह ई-रिक्शा चार बैटरी और पांच बैटरी के साथ मिलता है. यदि आप चार बैटरी का ई-रिक्शा लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत 1,95,000 रुपए है और यदि पांच बैटरी के साथ लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत 2,10,000 रुपए है. इस रिक्शे की मजबूती के लिए इसमें जरूरी जगहों पर जिंदल स्टील का इस्तेमाल किया गया है. बात करें इसके माइलेज की तो चार बैटरी वाला ई-रिक्शा 130 किलोमीटर आसानी से चला जाता है. इसे मात्र 6 से 7 घंटा चार्ज करना पड़ता है. पांच बैटरी वाला ई रिक्शा 150 किलोमीटर से ऊपर चलता है. उसे भी 6 से 7 घंटा चार्ज करना पड़ता है.

Tags: Business ideas, Local18, Mau news, New Business Idea



Source link

Leave a Reply