You are currently viewing लॉन्च से पहले जान लीजिए कितना पाॅवरफुल होगा Tata Curvv का इंजन, डीजल मिलेगा या पेट्रोल? जानिए डिटेल

लॉन्च से पहले जान लीजिए कितना पाॅवरफुल होगा Tata Curvv का इंजन, डीजल मिलेगा या पेट्रोल? जानिए डिटेल


नई दिल्ली. टाटा मोटर्स 7 अगस्त को भारत में अपनी पहली कूपे एसयूवी Tata Curvv को लॉन्च करने वाली है. यह एसयूवी फ्यूल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लाॅन्च होने वाली है. इसके फ्यूल वर्जन के पॉवरट्रेन की जानकारी सामने आ गई है.

जानकारी के मुताबिक यह कार तीन इंजन ऑप्शन में लाॅन्च की जाएगी. इसमें 1.2 लीटर टर्बों पेट्रोल, 1.2 लीटर जीटीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल होगा. आइए डिटेल मे जानते हैं तीनों इंजनों के पाॅवर और परफाॅर्मेंस के बारे में.

Tata Curvv: इंजन और ट्रांसमिशन
पावर आउटपुट की बात करें तो टाटा कर्व का नया 1.2-लीटर GDi मोटर 123bhp की पाॅवर और 225Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें इस्तेमाल किए गए टर्बो-पेट्रोल इंजन को कंपनी ने नेक्सन से सोर्स किया है. यह इंजन 118bhp की पाॅवर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन 113bhp की पाॅवर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीए (डीसीटी) गियरबॉक्स के साथ आएंगे. इसके अलावा, अन्य टाटा एसयूवी की तरह, कर्व में तीन ड्राइव मोड – इको, सिटी और स्पोर्ट से लैस होंगे.

Tags: Auto News, Tata Motors



Source link

Leave a Reply