You are currently viewing Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो का होगा शानदार आगाज, शिरकत करेंगी 34 वाहन कंपनियां, देखें इवेंट का टाइमटेबल

Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो का होगा शानदार आगाज, शिरकत करेंगी 34 वाहन कंपनियां, देखें इवेंट का टाइमटेबल



नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा मोटर शो ऑटो एक्सपो 2025 (Auto Expo 2025) नए साल के आगाज के साथ शुरू होने जा रहा है. इस बार का यह आयोजन ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि इसमें कुल 34 वाहन निर्माता कंपनियां हिस्सा लेंगी. यह संख्या पिछले 38 वर्षों के आयोजन इतिहास में सबसे अधिक है.

ऑटो एक्सपो का पहला एडिशन 1986 में आयोजित किया गया था. अब इसका 17वां एडिशन 17 जनवरी 2025 से दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा. वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) ने यह जानकारी साझा की है.

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के तहत होगा आयोजन
सियाम, एक्मा (ACMA) और सीआईआई (CII) के सहयोग से 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ के अंतर्गत ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. इस इवेंट का नाम ‘द मोटर शो’ होगा और इसमें आधुनिक तकनीक और कई प्रकार के पावरट्रेन को प्रदर्शित किया जाएगा. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया कि इस बार की भागीदारी अब तक की सबसे बड़ी होगी.

मारुति, टाटा और महिंद्रा समेत कई दिग्गज कंपनियां होंगी शामिल
मेनन ने जानकारी दी कि इस मोटर शो में भाग लेने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया, स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया और एमजी मोटर शामिल हैं. इसके अलावा लक्जरी कार निर्माता कंपनियां जैसे बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, पॉर्शे इंडिया और बीवाईडी भी अपने नए उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी.

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भी बनेंगी आकर्षण का केंद्र
इस बार टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) और यामाहा इंडिया जैसे दोपहिया निर्माता ब्रांड भी शो का हिस्सा होंगी. कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में वोल्वो आयशर, अशोक लेलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, विनफास्ट, टीआई क्लीन मोबिलिटी और ईकेए मोबिलिटी जैसी प्रमुख कंपनियां भी अपनी तकनीक और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी.

कई स्थानों पर होगा आयोजन
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन एक साथ तीन स्थानों पर किया जाएगा. इनमें दिल्ली के भारत मंडपम, द्वारका का यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) और ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट शामिल हैं. यह कार्यक्रम 17 से 22 जनवरी 2025 तक चलेगा.

पिछले आयोजन की झलक
पिछला ऑटो एक्सपो 11 से 18 जनवरी 2023 के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया था. वहीं, पहला भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो इसी साल फरवरी में हुआ था. आगामी आयोजन में नई तकनीकों और इनोवेशन को देखने के लिए ऑटोमोबाइल प्रेमियों में खासा उत्साह है.

Tags: Auto Expo, Auto News



Source link

Leave a Reply