
नई दिल्ली. सैयद अली मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद एक और घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) की शुरुआत 21 दिसंबर से होने वाली है. बंगाल के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक बार मैदान में दिखेंगे. वह कप्तान सुदीप कुमार घरामी की कप्तानी में बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
बंगाल की टीम बुधवार (18 दिसंबर) को कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना होगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद बंगाल का लक्ष्य विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा और फाइनल तक पहुंचने का होगा. बंगाल को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ई में बिहार, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और बड़ौदा के साथ रखा गया है. बंगाल के सभी ग्रुप स्टेज मैच हैदराबाद में ही खेले जाएंगे.
शमी के भाई को भी मिला मौका
मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ के भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. देखना होगा कि उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता या फिर नहीं. बंगाल का पहला मैच 21 दिसंबर को दिल्ली से होगा. दिल्ली की टीम में ईशांत शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं.
31 की उम्र में तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, बोला- ‘मेरा सफर…’ BCCI से क्या कहा?
बंगाल के मुकाबलों का शेड्यूल:
पहला मैच- बंगाल बनाम दिल्ली (21 दिसंबर)
दूसरा मैच- बंगाल बनाम त्रिपुरा (26 दिसंबर)
तीसरा मैच- बंगाल बनाम बड़ौदा (28 दिसंबर)
चौथा मैच-बंगाल बनाम केरल (31 दिसंबर)
पांचवां मैच-बंगाल बनाम बिहार (3 जनवरी)
छठा मैच-बंगाल बनाम मध्य प्रदेश (5 जनवरी)
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए बंगाल टीम: सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रनजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह, मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ
Tags: Mohammed Shami
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 23:35 IST



