You are currently viewing बैट और गेंद दोनों के साथ आकाशदीप ने लूटा महफिल – News18 हिंदी

बैट और गेंद दोनों के साथ आकाशदीप ने लूटा महफिल – News18 हिंदी



  • December 18, 2024, 09:54 IST
  • cricket NEWS18HINDI

ब्रिसबेन. चौथे दिन के हीरो रहे आकाश दीप ने पांचवे दिन पहले जसप्रीत बुमराह के बीच 10वें विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप की . यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से टेस्ट में तीसरी सबसे बड़ी 10वीं विकेट की साझेदारी रही. आकाश दीप 31 रन बनाकर आउट हुए जबकि जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. फिर जब आकाशदीप के हाथ में गेंद आई तो उन्होनें धारदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए. आकाशदीप वैसे इस टेस्ट मैच में हेड के साथ विवाद के लिए भी याद किए जाएगें.



Source link

Leave a Reply