You are currently viewing ‘सिर्फ पार्टनर के तौर पर लिखूं या किसी फैन गर्ल…’अश्विन को वाइफ प्रीति से मिला प्यार भरा लेटर

‘सिर्फ पार्टनर के तौर पर लिखूं या किसी फैन गर्ल…’अश्विन को वाइफ प्रीति से मिला प्यार भरा लेटर


न्यू दिल्ली. भारत के पूर्व स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को  संन्यास लिए 2 दिन से ऊपर बीत चुके हैं लेकिन उन्हे बधाई देने वालों की लाइन अभी खत्म नहीं हुई हैं. इसी बधाई मे अब नाम आया है उनके जीवन साथी यानि की उनकी पत्नी प्रीति नारायण का. यह पोस्ट उन्होंने एक पत्नी के साथ साथ एक ”फैन गर्ल” के तौर पर भी लिखा हैं. उन्होंने इस भावुक पोस्ट मे इतने लंबे क्रिकेट के सफर और उसमे आई उतार चढ़ाव को याद किया.

आपको बता दें की अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच खत्म होने के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद सभी क्रिकेट फैन भावुक हो गए थे. इसके साथ अश्विन अगले दिन ही अपने देश भारत भी लौट आए थे.

अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा ,’’ ये दो दिन मेरे लिए धुंधले रहे हैं. मैं सोच रही हूं कि मैं क्या कह सकती हूं…  हो सकता है कि मैं सिर्फ़ पार्टनर के मद्देनज़र लिखूं? या ये भी हो सकता है कि यह किसी फ़ैन गर्ल का प्रेम पत्र हो?

उन्होंने आगे लिखा ,’’ प्रिय अश्विन, किट बैग कैसे रखा जाता है यह ना जानते हुए भी दुनिया भर के स्टेडियमों में आपके साथ चलना, आपका समर्थन करना, आपको देखना और आपसे सीखना, यह आनंददायक रहा है. अपने परिवार के लिए समय निकालें, कुछ भी करने के लिए समय निकालें, पूरे दिन मीम्स साझा करें, नई गेंदबाज़ी वेरिएशंस पर काम करें, हमारे बच्चों के दिमाग़ से गंदगी निकालें. बस यह सब करें.”

Tags: Ravichandran ashwin



Source link

Leave a Reply