You are currently viewing IND vs AUS: ‘उसने अकेले के दम पर सीरीज बराबर कराई…’ रवि शास्त्री ने किसके लिए कहा ऐसा?

IND vs AUS: ‘उसने अकेले के दम पर सीरीज बराबर कराई…’ रवि शास्त्री ने किसके लिए कहा ऐसा?



नई दिल्ली. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार (26 दिसंबर) से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत को जीत का दावेदार बताते हुए कहा कि भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष क्रम की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया है. शास्त्री ने इसके साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अकेले दम पर भारत को इस मुकाम पर पहुंचाया. जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज 1–1 से बराबरी पर है.

शास्त्री में न्यूज़.कॉम.एयू से कहा, ‘‘सीरीज अभी जिस मुकाम पर है उसमें मुझे लगता है कि भारत बढ़त पर है. कोई भी विदेशी टीम अगर पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेलने के बाद 1–1 से बराबरी पर हो तो वह इससे प्रेरणा ले सकती है. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले सीरीज बराबरी पर रहना भारत के लिए अच्छी स्थिति है. मेरा मानना है कि भारत अपना सीना चौड़ा करके मैदान पर उतर सकता है.’’

शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे अभी ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम कमजोर नजर आ रहा है. भारत ने इसका फायदा उठाया है और वह आगे भी इसका फायदा उठाएगा. सीरीज अभी बराबरी पर है और जसप्रीत बुमराह ने एक तरह से अकेले दम पर भारत को इस स्थिति में पहुंचाया है.”

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम जिसमें उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन शामिल हैं. बुमराह के सामने यह कमजोर नजर आया. यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलिया को मैकस्वीनी को बाहर करके युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोन्स्टास को डेब्यू का मौका देने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Ravi shastri



Source link

Leave a Reply