
Nitish Kumar Reddy Sixes Record: नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में भारत को बेहतरीन युवा ऑलराउंडर मिला है. 21 साल के नीतीश का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में ड्रीम डेब्यू हुआ है. वह लगातार अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नीतीश भारतीय टीम के लिए संकटमोचक का काम कर रहे हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 191 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. इसके बाद नीतीश ने क्रीज पर कदम रखा और शानदार बल्लेबाजी कर टीम को फॉलोऑन से बचा लिया. नीतीश ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह चौके और छक्के जड़ने में हिचकिचा नहीं रहे हैं. नीतीश ने अपनी इस पारी में एक छक्का जड़ने के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया, जो इससे पहले किसी भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया में हासिल नहीं किया था.
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में अभी तक 8 छक्के जड़ चुके हैं. मेजबानों के खिलाफ उनकी घरेलू सरजमीं पर किसी एक टेस्ट सीरीज में इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था जो नीतीश ने किया है.इसके साथ ही नीतीश ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और विंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.माइकल वॉन और क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 8-8 छक्के जड़े थे. जिसकी नीतीश ने बराबरी कर ली है. नीतीश के पास अब इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका भी है.
नीतीश ने चौके के साथ पूरा किया पचासा, पुष्पा स्टाइल में किया सेलिब्रेट
नीतीश कुमार रेड्डी ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में चौके साथ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 81 गेंदों पर टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा.नीतीश के पचासे के दम पर भारत फॉलाऑन टालने में सफल रहा. अंडर प्रेशर में नीतीश ने अर्धशतक जड़ा. भारतीय टीम जब मुश्किल में थी तब नीतीश ने मोर्चा संभाला.
नीतीश रेड्डी के 200 रन पूरे
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 200 रन भी पूरे कर लिए.वह इस सीरजी में 200 का आंकड़ा छूने वाले केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बाद तीसरे भारतीय बन गए हैं.नीतीश इस सीरीज में अभी तक 5 बार 30 प्लस रन बना चुके हैं. ऐसा चौथी बार हुआ है जब टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज ने 7 या उससे नीचे खेलते हुए एक टेस्ट सीरीज में 5 बार 30 प्लस रन बनाए हैं.नीतीश ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने चौका जड़कर अपना पचासा पूरा किया.
Tags: IND vs AUS, IND vs AUS Boxing Day Test, Nitish Kumar Reddy
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 08:56 IST



