You are currently viewing दामाद ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पेरिस में जीता सोना, गदगद हुए ससुर, गोल्डन ब्वॉय को दिया खास उपहार

दामाद ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पेरिस में जीता सोना, गदगद हुए ससुर, गोल्डन ब्वॉय को दिया खास उपहार


नई दिल्ली. पाकिस्तान के जैवलीन थ्रो एथलीट अरशद नदीम पर इस समय नकद पुरस्कारों की बरसात हो रही है. नदीम ने पेरिस में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीतकर पाकिस्तान का इस ओलंपिक में पदकों का खाता खोला. यह 40 साल में पाकिस्तान का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक है. उन्होंने पुरुषों के जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया. नदीम ने एक नहीं बल्कि दो बार 90 का आंकड़ा पार किया. अपने दामाद के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से ससुर मोहम्मद नवाज भी गदगद हैं. उन्होंने अपने दामाद अरशद को ग्रामीण परवरिश और परंपरा के साथ मेल खाते हुए उन्हें भैंस उपहार में देने का फैसला किया है.

मोहम्मद नवाज ने रविवार को नदीम के गांव में स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है. नदीम ने पेरिस में भाला फेंक स्पर्धा में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जिसमें भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे. नवाज ने कहा, ‘नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है और सफलता के बावजूद, उनका घर अब भी उनका गांव है और वह अब भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहते हैं.’ उनके ससुर ने बताया कि उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं और उनकी सबसे छोटी बेटी आयशा की शादी नदीम से हुई है.

Vinesh Phogat Disqualification Appeal: मैं नियम तो नहीं जानता, लेकिन… विनेश फोगाट के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली

सपनों को सीमा में बांधकर ना रखें… ‘मियां मैजिक’ ने खरीदी ड्रीम कार, युजवेंद्र चहल बोले- मुझे तुम पर गर्व है भाई





Source link

Leave a Reply