
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को उनके बेबाक बयान की वजह से जाना जाता है. इसकी वजह से वो कई बार विवादों में भी फंस चुके हैं. एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके कारण उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाना तय माना जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने डबल मीनिंग बातें बोलकर सबको हैरान कर दिया.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर लगातार अपनी बेबाक राय सामने रख रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी हो या फिर ऋषभ पंत का आउट होना. गावस्कर ने किसी को भी नहीं छोड़ा है. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही गावस्कर का भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर दिया गया बयान चर्चा में था. उन्होंने कहा था कि जसप्रीत बुमराह अगर पहले मैच में कप्तानी करते हैं तो सीरीज में वापसी करने के बाद भी रोहित शर्मा को कप्तानी नहीं दी जाए.
Sunny G Sir Ko Koi Sambhalo Please pic.twitter.com/aPF3ANmWtr
— Dr Khushboo (@khushbookadri) December 30, 2024



