You are currently viewing All india republic cup karate competition gopalganj children performed brilliantly won 23 medals including 10 gold medals

All india republic cup karate competition gopalganj children performed brilliantly won 23 medals including 10 gold medals


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

All India Republic Cup Karate Competition: पटना के दीघा में आयोजित ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे प्रतियोगिता में गोपालगंज के कुल 23 खिलाड़ियों में से सब ने एक-एक मेडल जीता है. 10 खिलाड़ियों ने अपने वर्ग में टॉप र…और पढ़ें

X

कराटे

कराटे प्रतियोगिता में विजेता हुए खिलाड़ी

गोपालगंज. जिले के खिलाड़ियों ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. कभी राज्य स्तर तो कभी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले की दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है. इस बार मासूम बच्चों ने भी कुछ ऐसा कर दिखाया है कि लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं. कराटे से जुड़े जूनियर खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में दमदार किक और पंच के बदौलत अलग-अलग राज्य के खिलाड़ियों को मात देकर कुल 23 मेडल झटक लाए हैं. खिलाड़ियों की इस सफलता पर खूब बधाइयां मिल रही है.
बीते 19 जनवरी को पटना के दीघा समीप एक इनडोर हॉल में ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए थे. गोपालगंज से भी 23 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने गए थे. इसमें से 10 खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर टॉप स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीत लिया. वहीं अन्य 13 खिलाड़ियों ने भी दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में कामयाब रहे.

इन खिलाड़ियों को मिला है मेडल

ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे प्रतियोगिता में गोपालगंज के कुल 23 खिलाड़ियों ने मेडल जीता है. इसमें गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में आकाश कुमार पंडित, अरहाम अजाम खान, राधे कुमार, ओम कुमार, साजिद राजा, साकिब सुलेमानी, कृष कुमार ओझा , विष्णु मिश्रा, रौनक कुमार और राधिका कुमारी शामिल है. वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में जानवी कुमारी, हर्षित शोभन, इशी तिवारी, सौम्या बरनवाल, सामर्थ बर्नवाल, प्रीति यादव और राजवीर कुमार शामिल है. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में अंश कुमार मिश्रा, ज्योति यादव, अंश कुमार सिंह, पवन कुमार यादव , सत्यम कुमार यादव और मनजीत कुमार  शामिल है.

ट्रायल प्रतियोगिता के बाद मिला था मौका

जिला कराटे संघ के महासचिव सुशील मिश्रा ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों को ट्रायल प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करने पर चयन किया गया था. इसके बाद इन चयनित खिलाड़ियों को ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भेजा गया था. सभी खिलाड़ियों ने बिहार की तरफ से अपना प्रदर्शन किया. इस बार कोई खिलाड़ी खाली हाथ नहीं लौटा है. कराटे एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के अध्यक्ष आसिफ नवाज ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों को एक सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा.

homesports

नेशनल कराटे में गोपालगंज के बच्चों का दमदार प्रदर्शन, 23 मेडल किए अपने नाम



Source link

Leave a Reply