Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Gopalganj News : टीम मैनेजर उस खेल के लिये इच्छुक विद्यार्थियों की प्रतिभागिता का पंजीकरण करेंंगे. खेल के लिये आवश्यक सामग्रियों को कॉलेज से उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद छात्रों की टीम का गठन करेंगे. इसके बाद खेल …और पढ़ें
खेल के लिए कॉलेज स्तर पर बनेगी टीम
हाइलाइट्स
- कॉलेज में खेल टीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.
- कमला राय कॉलेज में खेल टीम गठन की शुरुआत.
- आठ खेलों के लिए टीम मैनेजर नियुक्त.
गोपालगंज. कॉलेज में स्नातक तथा पीजी की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं खेलों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा सके, इसको लेकर अब कॉलेज स्तर पर टीम का गठन किया जाएगा. इसके लिए छात्रों को कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद से उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. शहर के कमला राय कॉलेज में टीम के गठन की शुरुआत कर दी है. अन्य डिग्री कॉलेज में भी ऐसी टीम का गठन किया जाएगा.
कमला राय कॉलेज में खेलों को बढ़ावा देने के लिए गठित क्रिड़ा समिति की बैठक शनिवार को प्राचार्य प्रो एके पांडेय की अध्यक्षता की गई. बैठक में प्राचार्य के द्वारा आठ अलग- अलग खेलों के लिये कॉलेज के शिक्षकों को टीम मैनेजर प्रतिनियुक्त किया. ये टीम मैनेजर उस खेल के लिये इच्छुक विद्यार्थियों की प्रतिभागिता का पंजीकरण करेंंगे. खेल के लिये आवश्यक सामग्रियों को कॉलेज से उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद छात्रों की टीम का गठन करेंगे. इसके बाद खेल का आयोजन कराकर प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर आगे बढ़ाने के अवसर दिया जाएगा.
छात्रों को ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
किसी भी खेल में हिस्सा लेने के लिये छात्रों को कॉलेज में पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण के लिए छात्रों को कॉलेज का परिचय पत्र, वर्तमान सत्र में अध्यनरत होने की फीस रशीद, आधार कार्ड , दो फोटो, पूर्व की परीक्षा का मार्कशीट, एडमिट कार्ड, तथा रजिस्ट्रेशन कार्ड लाना होगा. ये सब कागजात कॉलेज में जमा करने पर खेलों के लिये रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
हाल ही में केआर कॉलेज ने की थी फूटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी
जेपीयू के कुलपति की पहल पर खेलकूद को बढ़ावा देते हुए कॉलेज स्तरीय खेल शुरू किया गया. कमला राय कॉलेज को अंतर महाविद्यालय टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. फुटबॉल का आयोजन सकुशल संपन्न कराया गया था. आगे भी कई खेल होने हैं, जिसके लिये काॅलेज स्तर की टीम तैयार की जानी है.
इन्हें बनाया बया टीम मैनेजर
एथलेटिक्स- डॉ. निर्मा मौर्या, डॉ मंजू कुमारी, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ संजय कुमार
क्रिकेट- बिजोय दास
योगा- डॉ मंजू कुमारी, डॉ श्याम शरण
फुटबॉल- डॉ श्याम शरण
चेस- प्रिति राय, डॉ संजय कुमार
बैडमिंटन- डॉ कौशर अली, डॉ दिनेश शर्मा
खो- खो, कबड्डी- डाॅ प्रवीण कुमार पांडेय, डॉ मंजू कुमारी
टेबल टेनिस – कविता कुमारी
Gopalganj,Bihar
February 08, 2025, 23:07 IST



