You are currently viewing Honda Latest Super Bike: सुपर बाइक हो तो ऐसी! स्टाइलिश लुक देख लोग हुए दीवाने, फीचर्स-इंजन भी धमाकेदार, इतने में ले आएं घर

Honda Latest Super Bike: सुपर बाइक हो तो ऐसी! स्टाइलिश लुक देख लोग हुए दीवाने, फीचर्स-इंजन भी धमाकेदार, इतने में ले आएं घर


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Honda Latest Super Bike: होंडा की नयी सुपर बाइक की इन दिनों लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इसके धमाकेदार फीचर्स की लोग चर्चा कर रहे हैं.

X

होंडा

होंडा सीबी 350

हाइलाइट्स

  • होंडा की नई सुपर बाइक CB350 लॉन्च हुई.
  • CB350 में 348.36cc इंजन, 20.8 बीएचपी पावर है.
  • CB350 की कीमत ₹1,99,900 से शुरू होती है.

Honda Latets Super Bike: भारतीय बाजार में क्लासिक मोटरसाइकिल्स का ट्रेंड काफी पुराने समय से चला रहा है. लोग क्लासिक बाइक्स को खूब पसंद करते आए हैं. क्लासिक बाइक्स कि जब बात आती है तो जहां में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड की बुलेट और क्लासिक 350 का आता है. भारतीय बाजार में क्लासिक मोटरसाइकिल्स की मार्केट में रॉयल एनफील्ड की पकड़ सबसे मजबूत मानी जाती है. 350 सीसी सेगमेंट में इस कंपनी का सबसे अधिक बोलबाला है. लेकिन रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई ऐसी मोटरसाइकिल कंपनियां अब उतार चुकी हैं जो क्लासिक बाइक्स की रेंज हाईटेक फीचर्स के साथ मार्केट में उतार रही है.

इसी तरह आज हम आपको होंडा की एक ऐसी क्लासिक बाइक के बारे में बताएंगे जो रॉयल एनफील्ड की बुलेट और क्लासिक 350 को मार्केट में जोरदार टक्कर दे रही है. हम बात कर रहे हैं होंडा सीबी 350 की जो अपने बेहतरीन क्लासिक लुक के साथ लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है. अपने बेहतरीन स्टाइलिश लुक के साथ-साथ 350 सीसी के दमदार इंजन के साथ कंपनी ने इसे मार्केट में लॉन्च किया है. हालांकि, इससे पहले कंपनी ने भारत में दो 350cc बाइक हाइनेस 350 और CB350 RS उतार चुकी है.

इंजन और स्पेसिफिकेशंस
HONDA CB350 में कंपनी ने 348.36cc क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 20.8 बीएचपी की पावर और 29.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच ऑफर किया गया है. बाइक का साइलेंसर नोट काफी बेसी है और इसमें क्लासिक 350 जैसी आवाज देने की कोशिश की गई है. डिजाइन के मामले में भी ये बाइक क्लासिक 350 से काफी हद तक मिलती-जुलती दिखती है.

ये हैं कुछ खास फीचर्स
इसके कुछ बेहद खास फीचर्स में ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, 18-इंच व्हील्स सहित कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डबल लेयर एग्जॉस्ट इत्यादि इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.

इतनी है कीमत
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसके बेस मॉडल होंडा सीबी350 डिलक्स की एक्स शोरूम कीमत ₹1,99,900 और डीलक्स प्रो की एक्स शोरूम कीमत 2,17,800 रुपये तय की गई है. कम्पटीशन में देखते हुए Honda ने इस बाइक को प्रतिद्वंदियों से बेहतर कीमत पर उतारा है. ग्राहक इस बाइक को होंडा की बिंगबिंग डीलरशिप से खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO

इनसे है मुकाबला
होंडा की इस बाइक का सीधा मुकाबला सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से है. हालांकि ये बाइक अपने सेगमेंट में हंटर 350 और बुलेट 350 को भी टक्कर देगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का सामना कैसे करती है. जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये है एक्स शोरूम से शुरू होती है, जबकि टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये है.

homeauto

सुपर बाइक हो तो ऐसी! स्टाइलिश लुक देख लोग हुए दीवाने, फीचर्स-इंजन भी धमाकेदार



Source link

Leave a Reply