Last Updated:
Afghan Taliban US: अफगानिस्तान तालिबान ने अमेरिकी नागरिक जॉर्ज ग्लेजमैन को रिहा किया, जो 2 साल से जेल में थे. तालिबान और अमेरिका के बीच 20 मार्च को हुई बैठक के बाद यह रिहाई संभव हुई.
अमेरिकी नागरिक को तालिबान ने दो साल बाद रिहा कर दिया.
हाइलाइट्स
- अफगान तालिबान ने अमेरिकी नागरिक जॉर्ज ग्लेजमैन को रिहा किया.
- तालिबान और अमेरिका के बीच 20 मार्च को बैठक हुई.
- तालिबान ने मानवीय आधार पर जॉर्ज को रिहा किया.
काबुल. पाकिस्तान से तनाव के बीच अब अफगानिस्तान तालिबान ने अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को नई ऊंचाईयों को पहुंचाना शुरू कर दिया है. शायद यही वजह है कि उसने अफगानिस्तान जेल में बंद एक अमेरिकी नागरिक को रिहा किया. अफगानिस्तान तालिबान और अमेरिका के बीच 20 मार्च को एक अहम बैठक हुई, जिसके बाद अफगानिस्तान जेल से अमेरिकी नागरिकों की रिहाई का मामला साफ हो गया. 2 साल की लंबी तालिबान कैद के बाद अमेरिकी नागरिक अब अपने घर पहुंच गए हैं.
अफगानिस्तान और अमेरिका के बीच विशेष प्रतिनिधिमंडल की बैठक के बाद अफगानिस्तान ने पिछले ढाई साल से अफगानिस्तान की जेल में बंद अमेरिकी नागरिक जार्ज ग्लेजमैन को रिहा कर दिया. जॉर्ज को 5 दिसंबर 2022 को जब वह अफगानिस्तान घूमने के उद्देश्य से वहां गए थे. तब वहां के जनरल डायरेक्टेड इंटेलिजेंस ने हिरासत में ले लिया था उसे समय उनके ऊपर अनेक आरोप लगाए गए थे तब से जॉर्ज लगातार अफगानिस्तान जेल में तालिबान की हिरासत में चल रहे थे.
बताया जाता है कि अभी तालिबान की अफगान जेल में कई अन्य अमेरिकी नागरिक भी बंद है. जिन्हें लेकर अफगान प्रशासन ने अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों से बात की है. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान अफगान अधिकारियों ने भी अपनी कई बातें अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सामने रखी हैं. जिन्हें लेकर जल्द अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान तालिबान को जवाब देगा. माना जा रहा है कि अमेरिका तालिबान को लेकर एक बार फिर लचीला रुख अपना सकता है.
उधर तालिबान ने इस बाबत आधिकारिक तौर पर कहा है कि उसने मानवीय आधार पर अमेरिकी कैदी जॉर्ज को रिहा कर दिया है. इस्लामी अमीरात ने इस बात पर जोर दिया है कि कूटनीति और सवांद सभी मुद्दों को हल करने का अच्छा तरीका है. तालिबान का दावा है कि अफगानिस्तान में शांति बहाल हो गई है और यह देश अब किसी भी देश के लिए कोई खतरा नहीं है.



