Last Updated:
India US Relations: भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है. ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया, पाकिस्तान से तेल डील की और रूस से तेल खरीदने पर चेतावनी दी. वॉल्टर मीड ने इसे नजदीकी का संकेत बताया.
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप. (Reuters)हाइलाइट्स
- भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव बढ़ा है
- ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया
- वॉल्टर मीड ने ट्रंप को नसीहत दी
वॉल्टर मीड क्या कहते हैं?
वॉल्टर मीड ने कहा, ‘मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए, जो भारत की संस्कृति, सभ्यता और इसकी बढ़ती वैश्विक ताकत का प्रशंसक है, और अमेरिका-भारत रिश्तों को दिल से महत्व देता है, पिछला सप्ताह वाकई चौंकाने वाला था.’ पाकिस्तान, व्यापार, रूस-अमेरिका-भारत संबंधों के पुराने घाव एक बार फिर से उभर आए हैं. लेकिन मीड साफ कहते हैं कि यह कोई ‘पुराने दिनों में लौटना’ नहीं है. 1940 से 1990 के दशक तक हर बार जब दोनों देश करीब आते, कोई न कोई कारण उन्हें अलग कर देता. अब ऐसा नहीं है.
For someone like me who admires India’s culture and civilization, marvels at its growing economic power, appreciates its critical importance for the peaceful future of the Indo-Pacific and cares deeply about the US-India relationship, the past week was a shocker.
Pakistan,…



