You are currently viewing US India Relations Tensions Analysis: Walter Mead Explains Donald Trump Policy- जिनमें अपनापन होता है वही टकराते हैं यह बात एक एक्सपर्ट ने कही है ट्रंप को भी नसीहत दी है

US India Relations Tensions Analysis: Walter Mead Explains Donald Trump Policy- जिनमें अपनापन होता है वही टकराते हैं यह बात एक एक्सपर्ट ने कही है ट्रंप को भी नसीहत दी है


Last Updated:

India US Relations: भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है. ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया, पाकिस्तान से तेल डील की और रूस से तेल खरीदने पर चेतावनी दी. वॉल्टर मीड ने इसे नजदीकी का संकेत बताया.

'जिनमें अपनापन होता है, वही टकराते हैं'... भारत-US विवाद पर एक्सपर्ट का मैसेजपीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव बढ़ा है
  • ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया
  • वॉल्टर मीड ने ट्रंप को नसीहत दी
भारत और अमेरिका के रिश्तों में हाल के दिनों में तनाव की लहर देखी जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है, पाकिस्तान के साथ तेल डील की है और रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत को कड़ी चेतावनी भी दी है. ट्रंप के ये बयान कई बार भारत के आंतरिक मामलों में दखल जैसे लगते हैं. इन सबके बीच हडसन इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ स्कॉलर वॉल्टर रसेल मीड (Walter Russell Mead) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बेहद दिलचस्प और संतुलित पोस्ट लिखा. उन्होंने समझाया कि भारत-अमेरिका के रिश्तों में यह कड़वाहट दरअसल नजदीकी का संकेत है. इसके अलावा उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को भी नसीहत दी है.

वॉल्टर मीड क्या कहते हैं?

वॉल्टर मीड ने कहा, ‘मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए, जो भारत की संस्कृति, सभ्यता और इसकी बढ़ती वैश्विक ताकत का प्रशंसक है, और अमेरिका-भारत रिश्तों को दिल से महत्व देता है, पिछला सप्ताह वाकई चौंकाने वाला था.’ पाकिस्तान, व्यापार, रूस-अमेरिका-भारत संबंधों के पुराने घाव एक बार फिर से उभर आए हैं. लेकिन मीड साफ कहते हैं कि यह कोई ‘पुराने दिनों में लौटना’ नहीं है. 1940 से 1990 के दशक तक हर बार जब दोनों देश करीब आते, कोई न कोई कारण उन्हें अलग कर देता. अब ऐसा नहीं है.



Source link

Leave a Reply