You are currently viewing ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे बाइक, शोरूम जाने का झंझट नहीं, सुजुकी ने Flipkart से मिलाया हाथ

ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे बाइक, शोरूम जाने का झंझट नहीं, सुजुकी ने Flipkart से मिलाया हाथ


Last Updated:

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया है. अब ग्राहक घर बैठे ही सुजुकी के टू-व्हीलर ऑर्डर कर पाएंगे.

ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे बाइक, सुजुकी ने Flipkart से मिलाया हाथ

Suzuki Gixxer SF 250 (फोटो- शाहरुख खान/न्यूज18)

हाइलाइट्स

  • सुजुकी ने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की.
  • अब 8 राज्यों में ऑनलाइन बाइक खरीद सकते हैं.
  • नजदीकी ऑथराइज्ड डीलर के जरिए होगी डिलीवरी.

नई दिल्ली. ऑनलाइन बाइक खरीदना भी लगभग उतना ही आसान हो गया है जितना कि ऑनलाइन शॉपिंग करना. जैसे आप कपड़े, मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, वैसे ही अब बाइक भी ऑनलाइन खरीदी जा सकती है. दरअसल, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है. इस करार के तहत कंपनी फ्लिपकार्ट पर बाइक बेचेगी.

यह सर्विस फिलहाल 8 राज्यों में 6 मॉडलों के लिए उपलब्ध है. खरीदार कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मेघालय और मिजोरम में इस बुकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. मॉडल रेंज में Avenis स्कूटर और मोटरसाइकिल जैसे Gixxer, Gixxer SF, Gixxer 250, Gixxer SF 250 और V-Strom SX शामिल हैं. सुजुकी अपने टू-व्हीलर की ऑनलाइन बुकिंग सेवा को भविष्य में और ज्यादा राज्यों में विस्तार करने की योजना बना रही है. इस कदम का मकसद कंपनी की डिजिटल उपस्थिति को मजबूत करना है.

नजदीकी ऑथराइज्ड डीलर के जरिए होगी डिलीवरी
फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया के तहत संभावित खरीदार एक वेरिएंट चुन सकते हैं और ऑर्डर दे सकते हैं. इसके बाद नजदीकी ऑथराइज्ड डीलरशिप डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस में सहायता करेगी और रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर सुजुकी का टू-व्हीलर डिलीवर किया जाएगा.

2006 में भारत में ऑपरेशन की शुरुआत
बता दें कि सुजुकी ने फरवरी 2006 में भारत में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की थी. गुरुग्राम के खेड़की दौला में स्थित इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की सालाना प्रोडक्शन क्षमता 13,00,000 यूनिट्स है.

ऑटो इंडस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार!
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के ताजा डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई. टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने 54 लाख 45 हजार 251 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहला स्थान हासिल किया. फोर-व्हीलर सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने 16 लाख 71 हजार 559 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे आगे रही.

homebusiness

ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे बाइक, सुजुकी ने Flipkart से मिलाया हाथ



Source link

Leave a Reply