You are currently viewing Vastu Tips Auspicious and Lucky Gifts Revealed vastu ke anusar kya gift dena sahi rahega । वास्तु के अनुसार दें ये गिफ्ट्स, खुशियों से भर जाएगा उनका घर, आप भी रहेंगे हमेशा याद!

Vastu Tips Auspicious and Lucky Gifts Revealed vastu ke anusar kya gift dena sahi rahega । वास्तु के अनुसार दें ये गिफ्ट्स, खुशियों से भर जाएगा उनका घर, आप भी रहेंगे हमेशा याद!


Vastu Tips for Gifts: किसी की शादी हो, बर्थडे हो या कोई अन्य खुशी का मौका हो हम अक्सर ये समझ नहीं पाते कि क्या गिफ्ट दें जो उसके लिए उपयोगी साबित हो. इसके लिए हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह चीजें खोजते रहते हैं. लेकिन परेशान न हों, हम आपको इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपको गिफ्ट देने से पहले ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार दिए गए तोहफों का घर की तरक्की और सौभाग्य पर गहरा असर पड़ता है. अगर तोहफे वास्तु के हिसाब से दिए जाएं तो किसी की ज़िंदगी में खुशहाली, सुख और तरक्की आ सकती है. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.

गणेश जी की मूर्ति
भगवान गणेश की मूर्ति या फोटो देना बहुत ही शुभ माना जाता है. गणेश जी विघ्नहर्ता हैं. उनकी मूर्ति देना मतलब है कि आप सामने वाले को हर मुश्किल में हिम्मत, समझदारी और सफलता की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

विंड चाइम्स
हवा की हल्की सी आवाज़ से बजने वाली ये घंटियां न सिर्फ सजावट के लिए होती हैं, बल्कि इनके मधुर स्वर घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति का माहौल बनाते हैं. अगर आप ये गिफ्ट देते हैं तो वह जब भी इसे देखेंगे उन्हें आपकी याद जरूर आएगी.

ये भी पढ़ें- Mulank 7 Personality: लंबे समय तक नहीं टिकता मूलांक 7 वालों का प्रेम संबंध! जानें इनके बारे में सबकुछ

कछुआ
कछुआ लंबे जीवन और सौभाग्य का प्रतीक होता है. कांच या क्रिस्टल से बना कछुआ देने का मतलब है कि आप सामने वाले को जीवन में सफलता और सुरक्षा की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस गिफ्ट को बेहद शुभ माना जाता है.

इनडोर पौधे
आप गिफ्ट में तुलसी, मनी प्लांट, बांस का पौधा दे सकते हैं. ये पौधे घर की ऊर्जा को शुद्ध और सकारात्मक बनाते हैं. तुलसी का पौधा विशेष रूप से शुभ माना जाता है.

पीतल या तांबे की चीजें
वास्तु के अनुसार पीतल और तांबा नकारात्मक ऊर्जा से बचाते हैं. ऐसे में पीतल या तांबे के बर्तन, सजावटी कटोरे या पूजा की थाली देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

पिरामिड
वास्तु के अनुसार, क्रिस्टल से बने पिरामिड घर में स्थिरता और सौभाग्य लाते हैं. इन्हें खास दिशाओं में रखने से धन, स्वास्थ्य और रिश्तों में सुधार होता है.

ये भी पढ़ें- Astrology Tips: जीवन में चाहते हैं सुख, समृद्धि और धन-दौलत, तो काली गाय को खिलाएं ये चीजें, चमक जाएगी किस्मत!

दीवार घड़ी
वास्तु के अनुसार समय का सही बहाव घर की ऊर्जा को भी प्रभावित करता है. एक सुंदर दीवार घड़ी गिफ्ट में देना शुभ माना जाता है.

लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा गिफ्ट में देना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इसे खुशी, समृद्धि और पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है.



Source link

Leave a Reply