Last Updated:
3 मई को धनु राशि के जातकों को कई चीजों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज आप कोई भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने वाली है. जहां आप काम करते हैं, वहां आपकी मेहनत आज रंग लाएगी.
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- आज धनु राशि के जातकों को आर्थिक लाभ हो सकता है.
- निवेश का बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है.
- प्रेम में दिल की बात कहने का सही समय है.
जमुई:- 3 मई 2025 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए कई सारी खुशियां लेकर आने वाला है. आज के दिन धनु राशि के जातकों को उनके द्वारा किए गए सभी काम में सफलता मिलेगी. साथ ही आज आपको कोई प्रकार के शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.
आज मिल सकते हैं अच्छे परिणाम
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा Local 18 को बताते हैं कि 3 मई को धनु राशि के जातकों को कई चीजों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज आप कोई भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने वाली है. जहां आप काम करते हैं, वहां आपकी मेहनत आज रंग लाएगी और उसके अच्छे परिणाम आपको देखने को मिल सकते हैं.
कार्यस्थल पर आपके सम्मान में वृद्धि होने वाली है तथा आपकी आर्थिक स्थिति भी आज अच्छी रहने वाली है. अगर आप किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान है और आपका वह काम अटका हुआ है, तो आज आपका वह काम पूरा हो सकता है. जिस कारण आपके परिवार में खुशियों का भी आगमन होने वाला है.
निवेश का मिलेगा रिटर्न, आर्थिक स्थिति में होगा फायदा
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आपने कहीं निवेश किया हुआ है, तो आज के दिन आपको इसका बेहतर रिटर्न मिल सकता है. जिस कारण आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होने वाली है. आज आपको धन लाभ हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस कारण से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप आज काफी खुशनुमा माहौल में समय व्यतीत करेंगे.
अगर आप नौकरी या किसी प्राइवेट कंपनी में भी काम करते हैं, तो आज आपको सफलता मिलने वाली है. आज आपके कार्य से प्रभावित होकर आपके अधिकारी के द्वारा की सराहना की जाएगी. आज आपके प्रोन्नति के भी अवसर बन रहे हैं, साथ ही आज आपकी सैलरी भी बढ़ने वाली है. इतना ही नहीं, अगर आपका कोई काम कोर्ट कचहरी में अटका हुआ है और आप लंबे समय से उसके लिए प्रयासरत हैं, तो आज के दिन वह भी पूरा होने वाला है. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी.
अगर किसी से है प्रेम, तो जरूर कहें अपने मन की बात
ज्योतिषाचार्य ने लोकल 18 को बताया कि अगर आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आपको अपने मन की बात कहने में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए. अगर आप अपने मन की बात सही समय पर नहीं कहेंगे, तो वह शख्स आपके जीवन से दूर चला जा सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना चाहिए.
आज आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको बाहर की चीज खाने-पीने से बचना चाहिए, नहीं तो आपको पेट से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ रंग हरा और शुभ अंक 9 है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



