You are currently viewing Los Angeles Protest Live Update: लॉस एंजेलिस में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस, ट्रंप की सख्त कार्रवाई

Los Angeles Protest Live Update: लॉस एंजेलिस में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस, ट्रंप की सख्त कार्रवाई


Los Angeles Protest Live: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य का लॉस एंजिल्स, जो अपनी विविधता और आप्रवासी आबादी के लिए जाना जाता है, इन दिनों उग्र विरोध प्रदर्शनों की चपेट में है. शुक्रवार को अमेरिकी इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की छापेमारी में दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी के बाद शहर में तनाव भड़क उठा. 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, LA की 13.5 लाख आप्रवासी आबादी के लिए यह कार्रवाई गहरा आघात है. डाउनटाउन के सिविक सेंटर, लिटिल टोक्यो और चाइनाटाउन जैसे इलाकों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे, जिन्होंने 4 वेमो वाहनों को आग लगाई, पुलिस वाहनों पर हमले किए, और 101 हाईवे को अवरुद्ध किया. पुलिस ने फ्लैश बैंग, रबर बुलेट्स और घुड़सवार दस्तों से जवाब दिया, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार घायल हुई. एलन मस्क ने जली कार पर मैक्सिकन झंडा लहराने की तस्वीर शेयर कर विरोध जताया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को ‘विद्रोही’ बताकर गवर्नर गैविन न्यूसॉम और मेयर कैरेन बास पर निशाना साधा, जबकि न्यूसॉम ने ट्रंप की नेशनल गार्ड तैनाती को “गैरकानूनी” बताकर मुकदमे की धमकी दी. डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले LA में 2000 फेडरल फोर्स भेजी है.

Los Angeles Riots Live: दुकानों में की गई लूटपाट

Los Angeles Riots Live: लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (LAPD) ने बताया कि डाउनटाउन के 6वीं स्ट्रीट और ब्रॉडवे क्षेत्र में व्यवसायियों ने दुकानों में लूटपाट की शिकायत की है. LAPD सेंट्रल डिवीजन ने X पर लिखा, ‘दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानें लूटी जा रही हैं. पुलिस टीमें जांच के लिए रवाना हो चुकी हैं.’

US Riots News: नेशनल गार्ड तैनात करने की मांग कर रहे ट्रंप

US Riots Donald Trump News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स पुलिस (LAPD) चीफ जिम मैकडॉनेल से नेशनल गार्ड को तुरंत तैनात करने की मांग की. मैकडॉनेल ने रविवार की हिंसा के बाद गार्ड्स की तैनाती के लिए स्थिति का ‘पुनर्मूल्यांकन’ करने की बात कही थी. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, ‘मैकडॉनेल ने कहा कि प्रदर्शनकारी बहुत आक्रामक हो रहे हैं. उन्हें अभी सैनिक बुलाने चाहिए! इन गुंडों को छोड़ना नहीं. MAKE AMERICA GREAT AGAIN!!!’ इसके बाद ट्रंप ने पोस्ट किया, ‘LA में हालात बिगड़ रहे हैं. सैनिक बुलाओ! मास्क वालों को अभी गिरफ्तार करो.’ ट्रंप पहले मास्क पर प्रतिबंध की बात कह चुके हैं.

Los Angeles Riots Live: अमेरिका में अवैध रूप से घुसते हैं लोग

Los Angeles Riots Live: लॉस एंजिल्स में शुक्रवार को ICE की छापेमारी में दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन भड़क उठे. 2024 के आंकड़ों के अनुसार, शहर की 13.5 लाख से अधिक आप्रवासी आबादी (हर तीसरा निवासी) के लिए यह बड़ा झटका है. कैलिफोर्निया राज्य की सीमा मैक्सिको से लगती है. अप्रवासी मैक्सिकी की सीमा पार कर अमेरिका में पहुंचते हैं. रविवार को डाउनटाउन के फेडरल बिल्डिंग के पास, लिटिल टोक्यो और चाइनाटाउन जैसे आप्रवासी बहुल क्षेत्रों में प्रदर्शन केंद्रित रहे. लॉस एंजिल्स, जो नवंबर 2024 में आधिकारिक तौर पर सैंक्चुअरी सिटी बना, संघीय आप्रवासन अधिकारियों के साथ सहयोग सीमित करता है और डेटा साझा करने पर रोक लगाता है. ट्रंप प्रशासन ने सैंक्चुअरी शहरों को आप्रवासन नीतियों में बाधा बताकर फंडिंग रोकने की धमकी दी.

Los Angeles Riots Live: पुलिस ने इलाका खाली करने को कहा

Los Angeles Riots Live: लॉस एंजिल्स पुलिस (LAPD) ने बताया कि ICE विरोध प्रदर्शनकारी डाउनटाउन क्षेत्र में कई समूहों में बंट गए हैं. पुलिस ने निवासियों, व्यवसायों और आगंतुकों को ‘सतर्क रहने और आपराधिक गतिविधियों की सूचना देने’ की चेतावनी दी. X पर LAPD ने लिखा, ‘अधिकारी डाउनटाउन के सिविक सेंटर क्षेत्र में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई जगहों पर कार्रवाई कर रहे हैं. यह क्षेत्र ‘गैरकानूनी सभा’ घोषित किया गया है. एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने आदेश दिया, ‘डाउनटाउन लॉस एंजिल्स को तुरंत छोड़ दें.’ रात में प्रदर्शनकारियों ने 101 हाईवे को आंशिक रूप से बंद किया, 5 कारों को आग लगाई.

Los Angeles Riots Live: पुलिस पर पटाखे से हमला

रात में भी प्रदर्शन जारी है.

Los Angeles News Hindi: लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में ICE विरोध प्रदर्शन उग्र हो गए. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक सूरज ढलने और स्ट्रीट लाइट्स जलने के बावजूद प्रदर्शनकारी डटे हैं. पुलिस ने सड़कों को खाली करने के लिए फ्लैश बैंग और घुड़सवार दस्तों का इस्तेमाल किया. एक ब्लॉक के दायरे में कम से कम 5 कारें जलकर खाक हो गईं, और अधिकारियों की कई गाड़ियों पर स्कूटर समेत वस्तुओं से हमले हुए. प्रदर्शनकारी बंट गए हैं. कुछ सड़कों पर झंडे और तख्तियों के साथ बैठे हैं, तो कुछ पुलिस से भिड़ रहे हैं. पुलिसकर्मियों पर पटाखे भी दागे गए.

Los Angeles Riots Live: डोनाल्ड ट्रंप को मुकदमे की धमकी!

कैलिफोर्निया के गवर्नर.

Los Angeles Riots Live: कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसॉम ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लॉस एंजिल्स में 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती को ‘गैरकानूनी’ और ‘अनैतिक’ करार दिया. MSNBC को दिए साक्षात्कार में न्यूसॉम ने कहा, ‘ट्रंप ने हालात बिगाड़े, वह आग में घी डाल रहे हैं.’ उन्होंने ट्रंप को ‘झूठा’ बताया, कहते हुए कि ट्रंप ने उनसे फोन पर नेशनल गार्ड की बात नहीं की. न्यूसॉम ने ट्रंप के इस कदम को असंवैधानिक बताकर कल मुकदमा दायर करने की धमकी दी.

Donald Trump On LA Protest: क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

Donald Trump On LA Protest: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसॉम और लॉस एंजेलिस की मेयर कैरेन बास पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ‘न्यूसॉम और ‘मेयर’ बास को लॉस एंजेलिस की जनता से अपने खराब काम और अब चल रहे LA दंगों के लिए माफी मांगनी चाहिए. ये प्रदर्शनकारी नहीं, बल्कि उपद्रवी और विद्रोही हैं. याद रखें, कोई मास्क नहीं!’

Elon Musk On LA Protest: प्रदर्शन पर क्या बोले एलन मस्क

Los Angeles Riots Live: एलन मस्क ने लॉस एंजिल्स में ICE विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक प्रदर्शनकारी की तस्वीर X पर शेयर की, जो जली हुई कार पर मैक्सिकन झंडा लेकर खड़ा था. मस्क ने लिखा, ‘यह उचित नहीं है.’ यह घटना सिविक सेंटर में हिंसक प्रदर्शनों के बीच हुई, जहां पुलिस ने रबर बुलेट्स का इस्तेमाल किया और कई गिरफ्तारियां कीं. एक पुल से प्रदर्शनकरी पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंक रहे हैं.

Los Angeles Protests Live: पत्रकार पर चलाई रबर की गोली

Los Angeles Riots Live: लॉस एंजिल्स में ICE के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों को कवर कर रही 9न्यूज ऑस्ट्रेलिया की पत्रकार लॉरेन टोमासी को अमेरिकी पुलिस ने नजदीक से पैर में रबर बुलेट मारी. यह घटना डाउनटाउन के सिविक सेंटर क्षेत्र में हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को अवरुद्ध किया था. लॉस एंजिल्स पुलिस ने प्रदर्शन को गैरकानूनी घोषित कर ‘कम घातक हथियारों’ का इस्तेमाल शुरू किया था.

Los Angeles Riots Live: प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करेगी पुलिस

Los Angeles Protests Live: लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (LAPD) ने टेंपल स्ट्रीट और मेन स्ट्रीट पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का आदेश जारी किया. LAPD ने X पोस्ट में कहा कि ‘कम घातक हथियारों’ के उपयोग को मंजूरी दी गई है. विभाग के अनुसार, प्रदर्शनकारी सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए कुर्सियां, कचरे के डिब्बे और अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Los Angeles Protests Live: पुलिस ने शुरू की गिरफ्तारी

Los Angeles Protests Live: लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (LAPD) ने बताया कि डाउनटाउन के सिविक सेंटर क्षेत्र में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ICE के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को गैरकानूनी घोषित करने के बाद LAPD ने चेतावनी दी थी कि नहीं हटने वालों पर कार्रवाई होगी. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक कई प्रदर्शनकारियों को हथकड़ी और जिप टाई से बांधा गया.

Los Angeles Protests Live: गाड़ियों में लगाई आग

Los Angeles Protests Live: अमेरिका में US Immigration and Customs Enforcement (ICE) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इन प्रदर्शनों में उग्र भीड़ ने 4 इलेक्ट्रिक वाहनों को निशाना बनाया, जिनमें से कुछ को आग के हवाले कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को अवरुद्ध किया और संघीय एजेंटों के साथ झड़पें कीं.

Los Angeles Protests Live: 44 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी

Los Angeles Protests Live News: रिपोर्ट्स के मुताबिक एक प्रदर्शनकारी रॉन गोचेज ने कहा, ‘वे सोचते हैं कि वे हमारे लोगों को चुपचाप उठा सकते हैं, लेकिन अब उन्हें पता चल गया है कि हर जगह प्रतिरोध होगा.’ प्रवासी अधिकार समूह CHIRLA ने चिंता जताई है कि गिरफ्तार लोगों तक वकीलों को पहुंच नहीं मिल रही. ICE की ओर से शुक्रवार की रेड्स में 44 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. अब तक 3,000 लोगों की रोजाना गिरफ्तारी का लक्ष्य तय किया गया है.

Los Angeles Protests Live: मैक्सिको के झंडे के साथ प्रदर्शन

LA में मैक्सिको के झंडे के साथ प्रदर्शनकारी.

Los Angeles Protests Live News: लॉस एंजेलिस के डिटेंशन सेंटर के बाहर रविवार को भी प्रदर्शनकारियों की भीड़ देखी गई. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. लोग गिरफ्तारी की नीतियों का विरोध कर रहे थे. कई प्रदर्शनकारियों के हाथों में मैक्सिकन झंडे थे. गवर्नर गैविन न्यूसम ने इसे ‘उत्तेजना फैलाने की कोशिश’ बताया और कहा, ‘यह संकट नहीं, बल्कि संकट का निर्माण है.’





Source link

Leave a Reply