You are currently viewing Maria Corina Machado Reaction After Winning Nobel Peace Prize 2025 : Thanks To People Of Venezuela And A Dig At Donald Trump | ‘वेनेजुएला की आजादी की जंग का ये मुकाम’ – नोबेल शांति पुरस्कार जीतते ही मारिया कोरीना मचाडो ने अवॉर्ड डोनाल्ड ट्रंप को क्यों समर्पित किया?

Maria Corina Machado Reaction After Winning Nobel Peace Prize 2025 : Thanks To People Of Venezuela And A Dig At Donald Trump | ‘वेनेजुएला की आजादी की जंग का ये मुकाम’ – नोबेल शांति पुरस्कार जीतते ही मारिया कोरीना मचाडो ने अवॉर्ड डोनाल्ड ट्रंप को क्यों समर्पित किया?


Last Updated:

Nobel Peace Prize: वेनेजुएला की मारिया कोरीना मचाडो को नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया है. अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया.

ख़बरें फटाफट

नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाली मारिया ने ट्रंप को क्यों समर्पित किया अवार्ड?María Corina Machado ने नोबेल शांति पुरस्कार वेनेजुएला के पीड़ितों और ट्रंप को समर्पित किया. (File Photos)
Nobel Peace Prize: वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो ने नोबेल शांति पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया. मगर उनके पहले बयान ने दुनिया का ध्यान खींचा है. मचाडो ने ये अवॉर्ड ‘पीड़ित वेनिजुएलावासियों’ के साथ-साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी समर्पित किया. मचाडो ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘ये सम्मान उन सभी वेनिजुएलावासियों के संघर्ष की पहचान है जो आजादी की लड़ाई में साथ खड़े हैं. ये हमें हमारी अंतिम मंजिल, आजादी, तक पहुंचने की ताकत देता है.’

अपने पोस्ट में मचाडो ने लिखा, ‘हम आज जीत की दहलीज पर हैं और अब पहले से ज्यादा हमें प्रेसिडेंट ट्रंप, अमेरिकी जनता, लैटिन अमेरिकी देशों और दुनिया की लोकतांत्रिक ताकतों के सपोर्ट की जरूरत है. यही हमारी फ्रीडम और डेमोक्रेसी की सबसे बड़ी उम्मीद हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ये नोबेल पुरस्कार वेनेजुएला के पीड़ित लोगों और प्रेसिडेंट ट्रंप को समर्पित करती हूं जिन्होंने हमारी आजादी की जंग में निर्णायक भूमिका निभाई.’



Source link

Leave a Reply