You are currently viewing इजरायल-ईरान युद्ध पर ट्रंप का पुतिन पर तंज: पहले अपने देश को संभालो

इजरायल-ईरान युद्ध पर ट्रंप का पुतिन पर तंज: पहले अपने देश को संभालो


Last Updated:

Donald Trump Mock Putin: रूस के राष्ट्रपति पुतिन की इजरायल-ईरान मध्यस्थता पेशकश पर डोनाल्ड ट्रंप ने तीखा हमला बोला. कहा—”पहले अपने देश को संभालो”. ट्रंप की बदली सोच से अमेरिका की रणनीति पर सवाल.

'अपना देश संभालो' ट्रंप ने पुतिन का क्यों उड़ाया मजाक? कहा- बाद में दुनिया...

पुतिन ने इजरायल और ईरान के बीच मध्यस्थता की बात कही थी इस पर ट्रंप ने उनका मजाक उड़ाया. (फोटो AP)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने पुतिन की मध्यस्थता पेशकश का मजाक उड़ाया.
  • ट्रंप ने कहा, “पहले अपने देश को संभालो, व्लादिमीर.”
  • पश्चिमी देशों ने पुतिन की पेशकश को खारिज किया.

Israel Iran War; Donald Trump: दुनिया भर में तनाव के बादल मंडरा रहे हैं एक ओर इजरायल और ईरान के बीच जंग हो रही है. वहीं दूसरी ओर रूस-यूक्रेन युद्ध की आग अभी बुझी नहीं है. ऐसे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों से एक बार फिर वैश्विक कूटनीति को झकझोर रहे हैं.

18 जून को ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उस पेशकश पर तीखा तंज कसा जिसमें पुतिन ने इजरायल और ईरान के बीच मध्यस्थता की बात कही थी. ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा—“पहले अपने देश को संभालो, व्लादिमीर. बाद में दुनिया को बचाने का सोचना.”



Source link

Leave a Reply