You are currently viewing Summer Diabetes Care Tips | गर्मियों में डायबिटीज कैसे कंट्रोल करें, डॉक्टर से जानें टिप्स | How Heat Affect Blood Sugar Level

Summer Diabetes Care Tips | गर्मियों में डायबिटीज कैसे कंट्रोल करें, डॉक्टर से जानें टिप्स | How Heat Affect Blood Sugar Level


Last Updated:

Tips To Control Blood Sugar: गर्मी में डायबिटीज पेशेंट को शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. इसका मुख्य कारण डिहाइड्रेशन, गलत खान-पान और फिजिकल एक्टिविटी में कमी है. इनसे बचने की जरूरत होती है.

गर्मियों में क्यों बिगड़ने लगता है डायबिटीज का मीटर? डॉक्टर ने बताई वजह

गर्मी में डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए धूप से बचें.

हाइलाइट्स

  • ज्यादा तापमान डिहाड्रेशन पैदा कर सकता है, जिससे शुगर फ्लक्चुएट होता है.
  • गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खूब पानी पिएं, लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स न पिएं.
  • डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए गर्मी में भी रोज फिजिकल एक्टिविटी करते रहें.

Diabetes Control in Summer: इस वक्त गर्मी अपने चरम पर है और इस मौसम में शुगर के मरीजों को डायबिटीज कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. अत्यधिक गर्मी के कारण कई मरीजों का शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जबकि कुछ लोगों का शुगर लेवल कम भी हो जाता है. दोनों ही कंडीशन सेहत के लिए अच्छी नहीं हैं. डॉक्टर से जानने की कोशिश करेंगे कि गर्मी में शुगर लेवल में फ्लक्चुएशन क्यों होने लगता है और इससे किस तरह बचा जा सकता है.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने News18 को बताया कि गर्मी का मौसम डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी चैलेंजिंग होता है. गर्मी में बढ़ा हुआ तापमान शरीर की मेटाबॉलिक प्रोसेस को प्रभावित करता है, जिससे इंसुलिन की फंक्शनिंग भी बदल सकती है. जब शरीर से अत्यधिक पसीना आता है, तो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स और पानी की मात्रा घटने लगती है. इससे ब्लड शुगर का स्तर अचानक फ्लक्चुएट हो सकता है. इससे शुगर लेवल कंट्रोल करना मुश्किल होता है.

डॉक्टर ने बताया कि गर्मी में शरीर से पसीने के रूप में पानी और मिनरल्स निकलते हैं, जो डिहाइड्रेशन की स्थिति पैदा कर सकते हैं. डिहाइड्रेशन डायबिटिक मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. डिहाइड्रेशन से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है, क्योंकि शरीर में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा हो जाती है, लेकिन पानी की कमी के कारण यह डायल्यूट नहीं हो पाता है. ऐसे में जरूरी है कि मरीज समय-समय पर पानी पीते रहें.

एक्सपर्ट के मुताबिक तेज गर्मी इंसुलिन डोज की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती है. इंसुलिन को फ्रिज में ना रखा जाए या सही तापमान में स्टोर ना किया जाए, तो इसका असर कम होने लगता है. 25°C से अधिक तापमान में इंसुलिन की एफिकेशी घटने लगती है. इसके कारण मरीज को सही डोज लेने के बावजूद ब्लड शुगर नियंत्रित नहीं होता है. ऐसे में इंसुलिन डोज को लेकर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

गर्मी में लोग आमतौर पर बाहर निकलने से बचते हैं और वॉक या एक्सरसाइज कम करने लगते हैं. इससे शरीर की एक्टिविटी घट जाती है और शुगर लेवल बढ़ने लगता है. शुगर के मरीजों को गर्मी में भी सुबह या शाम के समय हल्की-फुल्की फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए ताकि शुगर लेवल बैलेंस में रहे. इसके अलावा गर्मी में शुगर के मरीज कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम और शरबत जैसी चीजें पी लेते हैं. ये चीजें तुरंत ब्लड शुगर को बढ़ा सकती हैं. गर्मी में भूख कम लगने के कारण कई लोग खाना स्किप कर देते हैं, जिससे शुगर लो हो सकता है. डायबिटिक मरीजों को संतुलित आहार समय पर लेना जरूरी है.

इतना ही नहीं, गर्मी में ब्लड शुगर मीटर की रीडिंग भी गलत आ सकती है अगर उसे सही तापमान में स्टोर नहीं किया गया हो. डिवाइस को कभी भी बहुत गर्म या बहुत ठंडे स्थान पर न रखें. साथ ही दवाइयों को भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही स्टोर करें, वरना उनकी प्रभावशीलता पर असर पड़ सकता है. अगर आप गर्मी के मौसम में डायबिटीज कंट्रोल करना चाहते हैं, तो पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए, समय पर खाना लेना चाहिए और हल्की फिजिकल एक्टिविटी जारी रखनी चाहिए. इंसुलिन या दवाइयों को सही तापमान में रखें और धूप से बचें. ब्लड शुगर की नियमित जांच करते रहें. अगर दिक्कत हो तो डॉक्टर से मिलें.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

गर्मियों में क्यों बिगड़ने लगता है डायबिटीज का मीटर? डॉक्टर ने बताई वजह



Source link

Leave a Reply