Last Updated:
Elon Musk Donald Trump: एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के नए टैक्स और खर्च बिल को ‘विनाशकारी’ बताते हुए तीखी आलोचना की है. उन्होंने चेताया कि यह बिल अमेरिका की लाखों नौकरियों को खत्म कर देगा और भविष्य की इंडस्ट्रीज …और पढ़ें
एलन मस्क ने ट्रंप के बिल को बताया पागलपन वाला.
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स और खर्च बिल को सीनेट से मंजूरी मिली
- डोनाल्ड ट्रंप ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है
- एलन मस्क ने कहा कि ये बिल पागलपन वाला है
ट्रंप-मस्क में फिर तनाव
हाल के दिनों में ट्रंप और मस्क के बीच तनाव देखा गया था. बिल के खिलाफ मस्क की खुली आलोचना ने उनके और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहले से चल रहे तनाव को फिर सतह पर ला दिया है. खास बात यह है कि मस्क हाल ही में अमेरिकी प्रशासन की ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)’ के प्रमुख पद से हटे हैं. हालांकि कुछ समय पहले तक मस्क और ट्रंप के बीच बातचीत फिर से शुरू करने की कोशिशें चल रही थीं.
मस्क ने प्रिंसटन के एनर्जी इंजीनियर जेसी जेनकिंस की बातों को समर्थन भी दिया, जिन्होंने इस बिल की ऊर्जा नीतियों को ‘भयानक’ करार दिया था. ‘यह बिल अमेरिका को कर्ज की गुलामी की ओर धकेलता है. पांच ट्रिलियन डॉलर का नया कर्ज, जो इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा उधार है.’

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें



