You are currently viewing Donald Trump VS Musk: पागलपन वाला है बिल… डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे एलन मस्क, क्यों बोले अमेरिका हो जाएगा गुलाम?

Donald Trump VS Musk: पागलपन वाला है बिल… डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे एलन मस्क, क्यों बोले अमेरिका हो जाएगा गुलाम?


Last Updated:

Elon Musk Donald Trump: एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के नए टैक्स और खर्च बिल को ‘विनाशकारी’ बताते हुए तीखी आलोचना की है. उन्होंने चेताया कि यह बिल अमेरिका की लाखों नौकरियों को खत्म कर देगा और भविष्य की इंडस्ट्रीज …और पढ़ें

पागलपन वाला है बिल... डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे एलन मस्क, बोले US बनेगा गुलाम

एलन मस्क ने ट्रंप के बिल को बताया पागलपन वाला.

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स और खर्च बिल को सीनेट से मंजूरी मिली
  • डोनाल्ड ट्रंप ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है
  • एलन मस्क ने कहा कि ये बिल पागलपन वाला है
वॉशिंगटन: अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में डोनाल्ड ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ (टैक्स और खर्च बिल) ने एक महत्वपूर्ण चरण पास कर लिया है. शनिवार देर रात सीनेट की बैठक के दौरान प्रक्रियात्मक चरण में हुए मतदान में विधेयक के पक्ष में 51 जबकि विरोध में 49 वोट पड़े. दोनों वोट बराबर होने की सूरत में ‘टाई ब्रेक’ के लिए उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस सदन में मौजूद थे. वेंस ने वोट डालकर इसे पारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विपक्षी सांसद बातचीत के लिए एकत्र हुए तो सदन में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई और गतिरोध पैदा होने के कारण घंटों तक मतदान रुका रहा. बिल अगले दौर की वोटिंग के लिए आगे बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीनेट में अहम वोटिंग को रिपब्लिकन पार्टी की ‘बड़ी जीत’ बताया.
ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों को अपनी छुट्टियां छोड़ने और 4 जुलाई तक बिल पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया था. डेमोक्रेट इसके खिलाफ एकजुट हैं. हालांकि, सभी रिपब्लिकन बिल के पक्ष में नहीं थे. वहीं इस बिल पर वोटिंग से पहले एलन मस्क ने इसे पूरी तरह ‘पागलपन से भरा और विनाशकारी’ बताया था. 940 पन्नों वाले इस बिल को लेकर मस्क ने दावा किया कि इससे करोड़ों नौकरियां खत्म हो जाएंगी और अमेरिका रणनीतिक रूप से कमजोर हो जाएगा. मस्क ने लिखा, ‘यह बिल अमेरिका में करोड़ों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को रणनीतिक रूप से भारी नुकसान पहुंचाएगा! यह पुराने उद्योगों को रेवड़ी बांटता है जबकि भविष्य के क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाता है.’

इस बयान के साथ मस्क ने एक लिंक साझा किया जो उस बिल की ओर इशारा करता है जिसे ट्रंप प्रशासन तेजी से पारित करवाना चाहता है. ये पहला मौका नहीं है जब मस्क इस बिल पर बरसे हों. इससे पहले भी उन्होंने हाउस संस्करण को ‘घृणित और शर्मनाक कचरा’ बताया था.

ट्रंप-मस्क में फिर तनाव

हाल के दिनों में ट्रंप और मस्क के बीच तनाव देखा गया था. बिल के खिलाफ मस्क की खुली आलोचना ने उनके और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहले से चल रहे तनाव को फिर सतह पर ला दिया है. खास बात यह है कि मस्क हाल ही में अमेरिकी प्रशासन की ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)’ के प्रमुख पद से हटे हैं. हालांकि कुछ समय पहले तक मस्क और ट्रंप के बीच बातचीत फिर से शुरू करने की कोशिशें चल रही थीं.

मस्क ने प्रिंसटन के एनर्जी इंजीनियर जेसी जेनकिंस की बातों को समर्थन भी दिया, जिन्होंने इस बिल की ऊर्जा नीतियों को ‘भयानक’ करार दिया था. ‘यह बिल अमेरिका को कर्ज की गुलामी की ओर धकेलता है. पांच ट्रिलियन डॉलर का नया कर्ज, जो इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा उधार है.’

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

पागलपन वाला है बिल… डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे एलन मस्क, बोले US बनेगा गुलाम



Source link

Leave a Reply