Last Updated:
Armenia Azerbaijan Peace Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन में आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता करवाया, जिससे अमेरिका को आर्मेनिया में नया ट्रांजिट कॉरिडोर बनाने का अधिकार मिल…और पढ़ें
ट्रंप ने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच शांति कराई है.
ग्लोबल शांतिदूत बनना चाहते हैं ट्रंप
यह रास्ता आर्मेनिया की जमीन पर बनेगा, लेकिन अमेरिका इसे लीज पर लेकर बनाएगा. ट्रम्प ने मजाक में कहा, ‘मैंने इसका नाम अपने लिए नहीं मांगा, ये तो सम्मान है!’ ट्रंप ने इसे ‘शांति के लिए बड़ी जीत’ बताया और दावा किया कि वर्षों से अटके मुद्दे को अब हल कर लिया गया है. यह डील ट्रंप के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि यह उनके ‘ग्लोबल शांतिदूत’ की छवि को और चमकाएगी. हाल ही में ट्रंप ने कंबोडिया और थाईलैंड के बीच भी सीजफायर करवाया था. कथित तौर पर उन्होंने धमकी दी थी कि अगर युद्ध नहीं रुका तो वह दोनों देशों से ट्रेड रोक देंगे.

अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच लंबे समय से लड़ाई रही है.
रूस को कैसे लगा झटका?
रूस को इस समझौते से झटका लगा है. दरअसल दोनों देश सोवियत संघ से अलग हुए थे, इसलिए इनके ऊपर रूस का प्रभाव था. डील के कारण दोनों देशों ने 1992 में बने मिन्स्क ग्रुप को भंग करने की मांग का समर्थन किया, जो रूस, फ्रांस और अमेरिका की अगुवाई में दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करता था. रूस यूक्रेन युद्ध में उलझा है, इसलिए उसका इस इलाके में दबदबा कम हुआ है. ट्रंप ने इसका फायदा उठाया और अमेरिका को इस क्षेत्र में नया लीडर बना दिया.

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें



