You are currently viewing GST 2.0: गाड़ी की मरम्मत होगी आसान, अब सभी ऑटो पार्ट्स पर 18% टैक्स

GST 2.0: गाड़ी की मरम्मत होगी आसान, अब सभी ऑटो पार्ट्स पर 18% टैक्स


Last Updated:

GST 2.0: सरकार ने मोटर वाहन पार्ट्स (Motor Vehicle Parts) पर जीएसटी रेट को हर HS कोड के लिए यूनिफॉर्म 18 फीसदी कर दिया है. इससे गाड़ियों की मरम्मत किफायती होगी और सर्विस सेंटर का बिल भी कम होगा. नए नियम 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगे.

GST 2.0: गाड़ी की मरम्मत होगी आसान, अब सभी ऑटो पार्ट्स पर 18% टैक्स
GST 2.0: देश में 22 सितंबर, 2025 से जीएसटी GST 2.0 लागू होने जा रहा है. हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने कंज्यूमर को राहत देते हुए कई चीजों पर जीएसटी दरें कम करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल पार्ट्स पर जीएसटी को यूनिफॉर्म 18 फीसदी कर दिया है, जो अब हार्मोनाइज्ड सिस्टम (HS) यानी एचएस कोड पर निर्भर नहीं करेगा. आसान भाषा में कहें तो अब चाहे कोई पार्ट इंजन का हो, ब्रेक का हो या इलेक्ट्रिकल हिस्सा, सभी पर समान टैक्स दर लागू होगी. इससे गाड़ियों की मरम्मत और रख-रखाव आसान और किफायती हो जाएगा. पहले अलग-अलग एचएस कोड वाले पार्ट्स पर अलग-अलग टैक्स दरें थीं.

अब तक गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स पर दो टैक्स दरें (18% और 28%) लागू थीं. अब सबको एक ही स्लैब (18 फीसदी) में डाल दिया गया है. कंज्यूमर्स के लिए इसका मतलब है कम बिल. उदाहरण के लिए एक ब्रेक पैड सेट जो पहले 28 फीसदी जीएसटी के साथ 2,000 रुपये का पड़ता था, अब 1,850 रुपये के आसपास आ सकता है. इसी तरह बैटरी या एसी पार्ट्स पर भी बचत होगी. यह बदलाव गाड़ी मालिकों को रेगुलर मेंटेनेंस के लिए प्रोत्साहित करेगा.

अब कम लागत में रिपेयर
एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम मेक इन इंडिया और घरेलू ऑटो इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा. कंपनियों को प्रोडक्शन और इन्वेंट्री मैनेजमेंट में मदद मिलेगी और पार्ट्स की कीमतों में स्थिरता आएगी. गाड़ी मालिक अब कम लागत में रिपेयर करवा सकेंगे.

authorimg

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

GST 2.0: गाड़ी की मरम्मत होगी आसान, अब सभी ऑटो पार्ट्स पर 18% टैक्स



Source link

Leave a Reply