नई दिल्ली. इस साल पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चली गईं. ऐसे में कार तो क्या बाइक चलाने का खर्च भी बढ़ गया है. जिस तरह पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं, इनके भविष्य में और अधिक महंगे होने के आसार दिख रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग एक ऐसी बाइक की तलाश में रहते हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो और माइलेज भी अच्छा खासा दे.
यहां हम आपको इंडियन मार्केट में बिक रही 5 एसी बाइक्स के बारे में बताएंगे जिसमें आपको 50 किमी/लीटर से अधिक की माइलेज मिलती है. अगर आपको ऑफिस जाना हो या विकेंड पर दोस्तों के साथ लाॅन्ग ट्रिप पर निकलना हो, तो ये बाइक्स हमेशा आपके जेब का ख्याल रखेंगी.
Bajaj Freedom 125
भारतीय बाजार में बजाज फ्रीडम 125 को हाल ही में लाॅन्च किया गया है. यह दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है जिसकी माइलेज 100 किमी/लीटर से भी अधिक है. ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलने में सक्षम है. Bajaj Freedom 125 की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
अगर माइलेज की बात करें, तो बजाज फ्रीडम पेट्रोल पर 65 किमी/लीटर और सीएनजी पर 100 किमी/किलो की माइलेज ऑफर करती है. इस बाइक में 2 लीटर का पेट्रोल और 2 Kg का सीएनजी टैंक लगाया गया है.
Hero Xtreme 125R
हीरो एक्सट्रीम 125आर में अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश और फीचर्स से भरपूर बाइक है. इसमें कंपनी ने डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस भी दिया है. वहीं, इस बाइक को लोग माइलेज के लिए भी खूब पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने इसमें 66 किमी/लीटर की माइलेज मिलने का दावा किया है. Hero Xtreme 125R दो वैरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 95,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.
Bajaj N125
Bajaj N125 कंपनी की सबसे लेटेस्ट बाइक है जिसे 21 अक्टूबर को लाॅन्च किया गया है. इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसकी तगड़ी माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन है. बजाज ने इस बाइक को 94,707 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाॅन्च किया है. बजाज इस बाइक में 64.75 किमी/लीटर की माइलेज मिलने का दावा करती है. इस बाइक को भी आप दो वैरिएंट में खरीद सकते हैं.
TVS Raider 125
टीवीएस रेडर 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक माॅडलों में शामिल है. इसे एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस बाइक की कीमत 84,869 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.
Honda Shine 125
होंडा शाइन ने अपने भरोसेमंद और फ्यूल एफिशिएंट इंजन के चलते इंडियन मार्केट में एक अलग पहचान बानाई है. कंपनी शाइन की 1 करोड़ से भी ज्यादा बाइक बेच चुकी है. दिल्ली में इसकी कीमत 81,251 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 13:33 IST



