Last Updated:
Multibagger Stocks: साल 2025 में शेयर बाजार भले ही हिचकोले खा रहा हो, लेकिन कुछ शेयरों ने इस साल के पहले दस महीनों में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इनमें लगाए गए पैसे कई गुना बढ गए हैं और ये इन्वेस्टर्स के लिए जैकपॉट साबित हुए हैं. ऐसे ही चार मल्टीबैगर शेयर्स के बारे में आज हम आपको बताएंगे.

साल 2025 में आरआरपी सेमीकंडक्टर, मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड, एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड और जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इन स्टॉक्स का रिटर्न 1600% से लेकर 5100% तक का रहा है.

सेमीकंडक्टर सेक्टर से जुड़ी कंपनी आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर ने साल 2025 में अब तक सबसे बड़ा धमाका किया है.1 जनवरी, 2025 को इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत ₹185.50 थी, जो अब बढ़कर ₹10464 तक पहुंच गया है. कुल मिलकर इस शेयर ने 2025 में लगभाग 5541% रिटर्न इस साल अब तक दिया है.

आज यानी बुधवार 29 अक्टूबर को भी RRP शेयर दो फीसदी की तेजी के साथ 10464 रुपये पर कारोबार कर रहा है. मंगलवार, 28 अक्टूबर के ट्रेडिंग सेशन में यह शेयर अपर सर्किट के साथ 10259.25 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले छह महीनों में इस शेयर का भाव 1100 फीसदी तो एक महीने में 48 फीसदी बढा है.

गोल्ड और नेचुरल स्टोन बिजनेस करने वाली कंपनी मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड शेयर का नाम भी इस साल मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में शामिल हैं. 2025 की मल्टीबैगर लिस्ट में शामिल है. इसके शेयर ने निवेशकों को अब तक 1739% का रिटर्न दिया. इस साल के शुरू में इसका भाव ₹117.10 था, जो बढ़कर ₹2153.75 तक पहुंच गया है.

एलीटकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक में भी इस साल जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जनवरी में स्टॉक की कीमत ₹10.37 थी, जो अब ₹156 तक पहुंच गया है. 2025 में स्टॉक का रिटर्न लगभग 1400% है. हाल ही में कंपनी ने अपने FMCG कारोबार का विस्तार करने के लिए रणनीतिक निवेश किया. कंपनी ने लैंड्समिल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में 55% और सनब्रिज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में 51.65% हिस्सेदारी ली.

एलीटकॉन इंटरनेशनल ने लैंड्समिल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और सनब्रिज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में निवेश एफएमसीजी सेक्टर में अपने पांव पसारने के लिए किया है. यह मल्टीबैगर शेयर पिछले छह महीनों में 347 फीसदी रिटर्न दे चुका है. हालांकि, एक महीने में इसका भाव 26 फीसदी गिरा है.

GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड शेयर भी निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुआ है. 2025 में इसका शेयर ₹18.19 से बढ़कर ₹320 तक चला गया है. यानी 1,650% रिटर्न. पिछले 5 साल में ये स्टॉक 10000% तक चढ़ चुका है. सिर्फ 6 महीने में इसने 275% का रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)



