नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी Xtreme 160R 4V बाइक के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. इस बाइक में पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा आकर्षक पेंट और बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं. नई हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में बेसिक डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है, लेकिन अब यह एक नए केवलर ब्राउन पेंट स्कीम के साथ आ रही है, जिसके साथ ब्लैक और ब्रॉन्ज एक्सेंट मिलता है.
बाइक में नए बॉडी ग्राफिक्स भी हैं, जबकि पिछले रंग विकल्पों – नियॉन शूटिंग स्टार और मैट स्लेट ब्लैक को भी जारी रखा गया है. इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल एबीएस, पैनिक ब्रेक अलर्ट, ड्रैग टाइमर जैसे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जिससे यह बाइक अपने सेगमेंट की एडवांस बाइक्स में शामिल हो गई है. आइए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कितनी है कीमत?
2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V की कीमत ₹1,38,500 से शुरू होकर ₹1,39,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में ₹4,000 का इजाफा हो गया है. यह अब ‘प्रीमियम’ नाम के एक ही पूरी तरह से लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध है.

क्या हैं नए फीचर्स?
2024 Xtreme 160R 4V में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जैसे कि डुअल-चैनल ABS, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम और ड्रैग टाइमर जो 0-60 किमी प्रति घंटे और क्वार्टर-मील स्प्रिंट टाइम को मापता है. इसके अलावा, नए मॉडल में सिंगल-पीस सीट है जो बेहतर पिलियन आराम के लिए सपाट और निचली है, जो पिछले मॉडलों में पाई जाने वाली स्प्लिट सीटों से अलग है.
MY2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में बेहतर विजिबिलिटी के लिए 300% अधिक ब्राइटनेस के साथ नया डिजिटल स्पीडोमीटर लगाया गया है. इसके साथ ही बाइक में री-डिजाइन हेडलाइट और टेललाइट भी लगाया गया है.
मोटरसाइकिल के फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक लगे हैं, और ब्रेकिंग पावर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक द्वारा प्रदान की जाती है. मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं.
2024 Xtreme 160R 4V का इंजन
नए हीरो एक्सट्रीम 160 4V के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह बाइक पहले की तरह 4 वाल्व 163.2 सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आ रही है, जो 16.6 बीएचपी की पॉवर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Tags: Auto News, Car Bike News, Hero motocorp
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 17:02 IST



