You are currently viewing Children of this city of UP have won the gold medal in Taekwondo for the first time and are being honoured everywhere.

Children of this city of UP have won the gold medal in Taekwondo for the first time and are being honoured everywhere.


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: ताइक्वांडो एक प्राचीन मार्शल आर्ट है, जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. यह बच्चों के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय रहने, अनुशासन और सम्मान सीखने, और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक शानदार तरीका है. यूपी के मुरादाबाद में दो बच्चों ने ताइक्वांडो में जिले के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है. इन बच्चों ने जिले में पहली बार ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस उपलब्धि के बाद बच्चों की हर तरफ तारीफ हो रही है और उन्हें जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है.

शिशु वाटिका पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो के कोच अमन मौर्य ने बताया कि वह 2019 से यहां अकादमी चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें शुरुआत में इस अकादमी के सफल होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन बच्चों की भागीदारी और मेहनत ने इसे सफल बना दिया. स्कूल के शिवानी पाल और भानु शर्मा ने कानपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट लेवल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, जिसके बाद वे नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए. कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद, उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल हासिल किया. हाल ही में 16 से 18 अगस्त को आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में शिवानी पाल ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि भानु शर्मा ने सिल्वर मेडल हासिल किया. कोच अमन मौर्य ने बताया कि ये बच्चे बहुत मेहनती हैं और उनका समर्पण काबिल-ए-तारीफ है.

गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने की कहानी
ताइक्वांडो खिलाड़ी भानु शर्मा ने बताया कि उन्होंने नेशनल स्तर पर सिल्वर मेडल जीता है, जो उन्होंने 18 अगस्त को हासिल किया था. इससे पहले भी वे 6 मेडल जीत चुके हैं. भानु ने बताया कि ताइक्वांडो में उनकी रुचि सर के द्वारा लगाए गए कैम्प को देखकर बढ़ी और उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा. ज्योत्सना मैम का भी इस क्षेत्र में उनका बहुत सहयोग रहा है.

 माता-पिता का पूरा सहयोग
शिवानी पाल ने बताया कि उन्होंने हाल ही में नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले भी वे 5-6 मेडल जीत चुकी हैं. शिवानी ने कहा कि उनके इस सफर में उनके माता-पिता का पूरा सहयोग रहा है, जिसके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं होती.

Tags: Local18, Sports news



Source link

Leave a Reply