नई दिल्ली. वीआईपी नंबर प्लेट खरीदना है? तो अब अपनी जेब और भी ज्यादा ढीली करने के लिए तैयार रहिये. महाराष्ट्र सरकार ने वीआईपी (VIP) नंबर प्लेट के लिए शुल्क बढ़ा दिया है. सरकार ने सबसे पॉपुलर ‘0001’ नंबर के साथ ही 240 VIP नंबरों को जारी करने के शुल्क में इजाफा कर दिया है. कई VIP नम्बरों के लिए शुल्क में इजाफा लाखों रुपये में किया गया है.
इसके तहत अब मुंबई, पुणे और अन्य शहरों जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों के लिए सबसे लोकप्रिय ‘0001’ नंबर के लिए अब 6 लाख रुपये देने होंगे. परिवहन विभाग की 30 अगस्त की अधिसूचना के अनुसार दोपहिया, चारपहिया और अन्य वाहनों में VIP नंबर प्लेट के लिए शुल्क में इजाफा किया गया है. यह महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों के अनुसार भिन्न हैं.
कितनी बढ़ी VIP नंबरों की फीस
महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और अन्य मेट्रो शहरों में ‘0001’ नंबर के लिए लोगों को 6 लाख रुपये चुकाने होंगे. वहीं इन शहरों में आउट-ऑफ-सीरीज वीआईपी नंबर प्लेट लेने के 18 लाख रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. नंबर प्लेट की कीमतों में इजाफा 2013 के बाद पहली बार किया गया है. अगर वाहन में चार पहिये से ज्यादा हैं तो उसके वीआईपी नंबर के लिए आपको 6 लाख रुपये देने होंगे.
दोपहिया वाहनों के लिए भी शुल्क बढ़ा
बता दें कि बाइक और स्कूटर जैसे दोपहिया वाहनों में भी लगने वाले VIP नंबर प्लेट के शुल्क में इजाफा किया गया है. मुंबई, मुंबई उपनगरीय, पुणे, ठाणे, रायगढ़, औरंगाबाद, कोल्हापुर और नासिक में दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए शुल्क मौजूदा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.
रिवाइज्ड ‘थ्री टाइम बेसिक फीस’ चार पहिया वाहनों के लिए 15 लाख रुपये और दोपहिया तथा तीनपहिया वाहनों के लिए 3 लाख रुपये हो गया है, यदि उस विशेष प्रकार के वाहन के लिए वर्तमान सीरीज में ‘0001’ नंबर उपलब्ध नहीं है. मुंबई और पुणे में आउट-ऑफ-सीरीज वीआईपी नंबर की कीमत 12 लाख रुपये से बढ़कर 18 लाख रुपये हो गई है.
इसके अलावा, राज्य सरकार ने पति-पत्नी, बेटे और बेटियों सहित तत्काल परिवार के सदस्यों को वीआईपी नंबर ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी है.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 16:14 IST



