You are currently viewing न बीएमडब्ल्यू, न ऑडी, ये शानदार एसयूवी है आनंद महिंद्रा की सवारी, 30 साल से नहीं चलाई किसी दूसरी कंपनी की कार

न बीएमडब्ल्यू, न ऑडी, ये शानदार एसयूवी है आनंद महिंद्रा की सवारी, 30 साल से नहीं चलाई किसी दूसरी कंपनी की कार


हाइलाइट्स

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन है आनंद महिंद्रा की ऑफिशियल कार.30 साल से नहीं चलाई दूसरी कंपनी की कार.पत्नि करती हैं XUV7OO का इस्तेमाल.

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) कौन सी कार की सवारी करते हैं, इस बारे में अबतक केवल कयास ही लगाए जा रहे थे. हालांकि, अब आनंद महिंद्रा ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया और ख़बरों में चल रही उनकी पर्सनल कार के बारे में अफवाहों को दरकिनार करते हुए जवाब दिया है. उनका कहना है कि वह अपनी पर्सनल कार को चलाते हुए बहुत गर्व महसूस करते हैं, क्योंकि वह उनके ही ब्रांड की बनाई गई एसयूवी है.

आनंद महिंद्रा ने इस बात को बताने के लिए X पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि 30 साल से उन्होंने महिंद्रा एक अलावा कोई दूसरे ब्रांड की कार नहीं चलाई है. इसके अलावा, ख़बरों में उनकी कार के बारे में बताई जा रही बातें अफवाह हैं. उन्होंने बताया कि वह खुद महिंद्रा की कार चलाते हैं और उनकी पत्नी भी महिंद्रा की कार चलाना पसंद करती हैं.

हिंदुस्तान मोटर्स की थी उनकी पहली कार
आनंद महिंद्रा ने एक्स पर किए गए पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपनी मां से कार चलाना सीखा. उनकी मां हल्के आसमानी रंग की प्रीमियर कार चलाती थी, जो असल में फिएट का रिब्रांडेड मॉडल था. उनकी मां इस कार को ‘ब्लूबर्ड’ बुलाती थी. इसके बाद जब आनंद महिंद्रा बड़े हुए तो उन्हें सॉफ्ट टॉप वाली महिंद्रा CJ3 UV चलाने के लिए मिली जिसे वह कोडागु स्थित अपने घर में चलाते थे.

इस पोस्ट में आनंद महिंद्रा आगे लिखते हैं कि जब 1991 में उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को ज्वाइन किया तो उन्हें हिंदुस्तान मोटर्स की कॉन्टेसा (Contessa) अलॉट की गई थी. लेकिन जैसी ही कंपनी ने अरमाडा (Armada) का प्रोडक्शन शुरू किया, उन्होंने उसका उपयोग अपने आधिकारिक वाहन के तौर शुरू कर दिया.

चला चुके हैं महिंद्रा की हर कार
इतने सालों में महिंद्रा की लगभग हर कार आनंद महिंद्रा की सवारी बन चुकी है. उन्होंने बोलेरो, स्कॉर्पियो क्लासिक, एक्सयूवी 500 जैसी कारों का आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल किया है. आनंद महिंद्रा ने बताया कि अरमाडा का इस्तेमाल शुरू करने के बाद उन्होंने दूसरी कंपनियों की गाड़ियों का इस्तेमाल करना बंद कर दिया. उन्होंने 30 साल से भी ज्यादा समय से किसी भी दूसरी कंपनी की कार नहीं चलाई है.

आनंद महिंद्रा अब चला रहे कौन सी कार?
आनंद महिंद्रा बताते हैं कि उन्हें अपनी कंपनी की कार चलाने में गर्व महसूस होता है. अभी वह लाल रंग की Scorpio-N एसयूवी में सफर करते हैं जो उनकी फेवरेट कार है. उन्होंने बताया, “कभी-कभी मैं अपनी पत्नी की सिल्वर XUV7OO की चुटकी लेता हूं.

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की बात करें तो यह भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली सी-सेगमेंट वाली एसयूवी में से एक है. इसमें दो इंजन विकल्प 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल (203PS और 370/380Nm) और 2.2-लीटर mHawk CRDi डीजल (175PS और 400Nm) मिलते हैं. पेट्रोल और डीजल दोनों यूनिट में 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT विकल्प हैं. 6-स्पीड MT के साथ एक कम शक्तिशाली डीजल इंजन (132PS और 300 Nm) भी है. इस एसयूवी में 4WD विकल्प भी मिलता है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत 13.85 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसका मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अल्काज़र और एमजी हेक्टर प्लस से है.

Tags: Anand mahindra, Mahindra and mahindra



Source link

Leave a Reply