You are currently viewing अब स्कूटरों में क्यों नहीं मिलता स्टेपनी टायर? ये है बंद करने की वजह

अब स्कूटरों में क्यों नहीं मिलता स्टेपनी टायर? ये है बंद करने की वजह



समय के साथ वाहनों की तकनीक भी काफी बदल गई है. आज के समय के बाइक और स्कूटर पुराने जमाने के बाइक और स्कूटरों से ज्यादा एफिसिएंट हैं. अगर आपको याद होगा तो पहले के जमाने के स्कूटरों के पीछे एक स्टेपनी टायर मिलता था, जिसका इस्तेमाल पंक्चर होने पर किया जाता था. यह एक्स्ट्रा टायर इसलिए दिया जाता था कि अगर रास्ते में स्कूटर पंक्चर हो जाए तो चालक उसे बदल सके. लेकिन अब के स्कूटरों में यह स्टेपनी टायर बंद हो चुका है. इसकी क्या वजह है, आइए जानते हैं.



Source link

Leave a Reply