नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. अगर बांग्लादेश में सबकुछ ठीक नहीं रहा तो यह शाकिब अल हसन का आखिरी टेस्ट मैच भी साबित हो सकता है. शाकिब अल हसन ने एक दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने साफ किया है कि वे अगले महीने बांग्लादेश में आखिरी टेस्ट खेलना चाहते हैं. लेकिन इसके जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष का जो बयान आया है, वह शाकिब के करियर पर पहले ही विराम लगा सकता है.
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली सीरीज के बाद वे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 10:52 IST



