नई दिल्ली. आर अश्विन के आउट होने के बाद भारत को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. नौवें नंबर पर आकाश दीप बल्लेबाजी के लिए उतरे. कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में चौथे दिन पहली पारी में आकाश दीप ने 34वें ओवर में उतरते ही बल्ला चलाना शुरू कर दिया. उनके सामने जो पहली गेंद आई उसपर आकाश दीप ने शाकिब अल हसन को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वह बीट हो गए. बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाश दीप ने इसे बाद दो लंबे लंबे छक्के जड़ दिए. पहला सिक्स उन्होंने सीधा जड़ा जबकि दूसरा छक्का डीप मिडविकेट के उपर से मारा. आकाश दीप के इस तेवर को देखकर ड्रेसिंगरूम में बैठे विराट कोहली हैरान रह गए. आकाश दीप के इस रूप को देखकर कोहली लोटपोट होते हुए दिखे.
बाद में पता चला कि आकाश दीप (Akash Deep) ने जिस बल्ले से लगातार दो छक्के जड़े वह बल्ला उनका नहीं बल्कि विाराट कोहली (Virat Kohli) का था. कोहली इस बात से बहुत खुश थे कि बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अहम रन बनाने के लिए उनके बल्ले का इस्तेमाल किया. आकाश दीप ने कुछ समय पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में कोहली की ओर से दिए गए बैट को शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा था. उस बल्ले पर विराट का साइन था. आकाश दीप ने इससे पहले टेस्ट मैच में दूसरा बल्ला इस्तेमाल किया था. जबकि दलीप ट्रॉफी में उनके हाथ में कोई अन्य बल्ला था.
Akashdeep pic.twitter.com/NdP1ouSuBT
— ನಿಶಾಂತ್ ⁴⁵ (@Loyalyuvifan_) September 30, 2024



