नई दिल्ली. फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोन (Citroen) ने हाल ही में भारत में बिल्कुल नए सेगमेंट में अपनी कार को लाॅन्च किया है. ये एक ऐसा कार सेगमेंट है जिसमें पहले केवल प्रीमियम गाड़ियां ही आती थी. लेकिन अब कंपनी ने अपनी नई कार उतार कर ग्राहकों को एक नए माॅडल का विकल्प दिया है तो दूसरी ओर इस सेगमेंट को लेकर मार्केट में एक नई जंग शुरू हो गई है.
मार्केट में बिकने वाली 50% से ज्यादा कारें सब-काॅम्पैक्ट हैं, वहीं कंपनियों के बीच भी इसी डिजाइन की कारों को उतारने की होड़ भी चल रही है. हालांकि, Citroen ने इन सबसे कुछ अलग किया है जिससे साबित होता है कि कंपनी पूरी प्लानिंग के साथ मार्केट में दूसरी कंपनियों से टक्कर लेने की तैयारी कर रही है.
सिट्रोन की नई कूपे एसयूवी
अगर आप सोच रहे हैं कि हम किस कार की बात कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि यहां हम कंपनी की नई कूपे एसयूवी सिट्रोन बसाल्ट (Citroen Basalt) की बात कर रहे हैं. सिट्रोन बसाल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है, लेकिन मार्केट में ये कार होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टाॅस जैसी गाड़ियों को भी टक्कर देती है. कंपनी ने इसे ऐसी कीमत पर उतारा है जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल कार बना देता है.
कम कीमत में बेहतर कार
सिट्रोन बसाल्ट को भारतीय बाजार में केवल 7.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है. इसके टाॅप माॅडल की कीमत 13.83 लाख रुपये तक जाती है. कीमत के लिहाज से देखा जाए तो यह क्रेटा और सेल्टोस का एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराती है. वहीं टाटा कर्व से भी इसकी कीमत काफी कम है, जो 10 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच आती है. यही नहीं इस कार को BNCAP में 4-स्टार की सेफ्टी रेटिंग भी मिली है, जो इस प्राइस सेगमेंट में आने वाली कई कारों से बेहतर है.

एक्टिरीयर है शानदार
सिट्रोएन बेसाल्ट का डिजाइन स्पोर्टी Coupe स्टाइलिंग के साथ आता है और इसमें कुछ हद तक C3 एयरक्रॉस की झलक दिखाई देती है. यह C3 एयरक्रॉस के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, और इसका फ्रंट प्रोफाइल भी काफी हद तक C3 एयरक्रॉस जैसा ही है. इसके फ्रंट में X-शेप्ड LED DRLs और LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जो इसके क्लैमशेल बोनट के साथ मस्कुलर लुक प्रदान करते हैं. साइड प्रोफाइल पर फ्लिप डोर हैंडल्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, स्क्वेर्ड-ऑफ व्हील आर्च और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है. पीछे की ओर 3D इफेक्ट वाली नई LED टेललैम्प्स, रेक्ड रियर विंडस्क्रीन और बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है.
इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर में भी C3 एयरक्रॉस की झलक मिलती है. इसमें 10.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. Citroen Basalt में नए फीचर्स जैसे ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, LED हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM, स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, विंग्ड रियर हेडरेस्ट और एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट शामिल हैं. ये सभी फीचर्स सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं.
इंजन और परफाॅर्मेंस
सिट्रोएन बेसाल्ट में दो इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं. पहला इंजन 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. कंपनी इसमें 18 किमी प्रति लीटर तक की माइलेज का दावा करती है.
दूसरा इंजन विकल्प 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम टॉर्क (6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन) या 205 एनएम टॉर्क (6-स्पीड AT गियरबॉक्स) प्रदान करता है. इस इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन माइलेज 19.5 किमी प्रति लीटर और AT गियरबॉक्स के साथ 18.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज दावा किया गया है. कंपनी इस कार की डिलीवरी 31 अक्टूबर से शुरू कर चुकी है.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 12:45 IST



