You are currently viewing Live Streaming: मिस ना करना, आज भारत के 2 मैच, अलग-अलग चैनल पर दिखेगा मुकाबला, महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से टक्कर

Live Streaming: मिस ना करना, आज भारत के 2 मैच, अलग-अलग चैनल पर दिखेगा मुकाबला, महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से टक्कर


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का रविवार सुपर संडे होने वाला है. एक तरफ महिला टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी तो वहीं टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ पुरुष टीम पहला मुकाबला खेलेगी. एक मैच दुबई में खेला जाना है जबकि दूसरा मुकाबला ग्वालियर में होगा. दोनों ही मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट भी अलग अलग चैनल पर किया जाना है और स्ट्रीमिंग भी अलग प्लेटफॉर्म पर होगी.

रविवार को दिन हर किसी के लिए खास होता है क्योंकि लोग घर पर छुट्टी बिता रहे होते हैं. ऐसे दिन अगर भारतीय टीम का मुकाबला देखने को मिल जाए तो भला इससे बेहतर और क्या होगा. लेकिन एक मैच की जगह दो मुकाबला हो और उसमें भी भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होना हो. इस पर भी यह मैच आईसीसी टी20 विश्व का हो तो क्या बात है. 6 अक्टूबर को भारतीय टीम के दो अलग अलग मुकाबले होने वाले हैं. पहला मैच महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होगा और दूसरा मुकाबला पुरुष टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी.

कब खेला जाना है मुकाबला
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत का सामना दोपहर 3.30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. टॉस मैच से शुरू होने से आधे घंटे पहले 3:00 बजे होगा. पुरुष टीम ग्वालियर के न्यू माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ शाम 7.00 बजे खेलने उतरेगी. टॉस आधा घंटे पहले 6.30 बजे किया जाएगा.

अलग अलग चैनल पर होंगे मुकाबले
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप और टी20 सीरीज दोनों ही मुकाबले अलग अलग चैनल पर टेलिकास्ट होंगे और इसकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी अलग है. भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 विश्व कप में होने वाली टक्कर को स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर हिन्दी समेत कई भाषा में अलग अलग चैनल पर देखा जा सकता है. इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर की जाएगी. भारत-बांग्लादेश पुरुष टीम के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर अलग अलग भाषा में देखा जा सकता है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर देखने को मिलेगी. दोनों ही मुकाबले का मजा आप फ्री में उठा सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 13:24 IST



Source link

Leave a Reply