नई दिल्ली. श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 कप्तान धम्मिका निरोशन की इसी साल जुलाई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने परिवार के सामने उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. धम्मिका गॉल के अंबालांगोडा शहर में वह अपने परिवार के साथ रहते थे. निरोशन को उनके घर के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी थी. इसी जगह पर उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. श्रीलंका पुलिस ने कहा था कि इसे अंडरवर्ल्ड गैंग ने अंजाम दिया.
जब धम्मिका निरोशन को गोली लगी थी तब उनका परिवार उनके साथ ही था. उनका नेशनल टीम के लिए खेलना सपना रह गया. धम्मिका निरोशन सभी श्रीलंका की नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाए. निरोशन एक गेंदबाज के रूप में खेला करते थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका गेंदबाजी औसत 30 के आसपास का था. अपनी पढ़ाई उन्होंने देवनंदा कॉलेज से की थी.
धम्मिका निरोशन ने साल 2001 से 2004 के बीच गॉल क्रिकेट क्लब की तरफ से कुल 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. इसके अलावा उन्होंने 8 लिस्ट ए मैचों में भी हिस्सा लिया था. निरोशन ने अपने करियर में कुल 24 विकेट झटके थे. साल 2000 में धम्मिका निरोशन ने अंडर 19 टीम में डेब्यू किया था. उन्होंने 2 साल तक टीम की कमान संभाली थी. 2004 में वो अपना आखिरी मैच खेले थे.
धम्मिका निरोशन ने 2000 में सिंगापुर के खिलाफ श्रीलंका की अंडर 19 टीम के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने दो साल तक अंडर 19 टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखा था. इसके बाद वह चिलाव मारियंस क्रिकेट क्लब और गैल क्रिकेट क्लब के लिए भी घरेलू श्रीलंकाई क्रिकेट में दिखाई दिए थे.
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 18:40 IST



