नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Mahindra 3XO को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस एसयूवी को अपने आकर्षक डिजाइन, दमदार इंजन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ उतारा गया है, जिससे यह मार्केट में मौजूद अन्य एसयूवी के मुकाबले कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट्स में पेश किया है, जिससे ग्राहकों को अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुनने की सुविधा मिलती है.
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में गाड़ियां बेहतरीन माइलेज के साथ आ रही हैं. इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन का दबदबा है. हालांकि, यदि आप महिंद्रा 3XO को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं एसयूवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसके माइलेज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. यहां हम आपको इस एसयूवी के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट्स की माइलेज बताने वाले हैं.
पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज
महिंद्रा 3XO का पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें आपको 110PS/200Nm और 130PS/230Nm पॉवर आउटपुट का ऑप्शन मिलता है. इस इंजन में यह एसयूवी 15 वैरिएंट्स में आती है. जिसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों तरह के मॉडल्स शामिल हैं. पेट्रोल वैरिएंट की माइलेज 17.96 Kmpl से 20 Kmpl के बीच है. सबसे अधिक माइलेज इसके AX5L वैरिएंट की है. माइलेज के आंकड़े ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा बताए गए हैं.
डीजल वैरिएंट में जबरदस्त माइलेज
महिंद्रा 3XO में दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 117PS की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें भी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. माइलेज की बात करें तो डीजल वैरिएंट्स की माइलेज 20.6 kmpl से 21.2 kmpl के बीच है. डीजल वैरिएंट में सबसे अधिक माइलेज A7 Autoshift Plus की है.
दोनों वेरिएंट्स में क्या है खास?
महिंद्रा 3XO में दोनों वेरिएंट्स में आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के साथ कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजीज. इसके साथ ही, इसके दोनों वेरिएंट्स को भारतीय सड़कों और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
किसे चुनें?
यदि आप शहरी ड्राइविंग के एसयूवी खरीदना चाहते हैं और बजट कम है, तो पेट्रोल वेरिएंट आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. वहीं, यदि आप ज्यादा माइलेज और अधिक पॉवर पर फोकस कर रहे हैं, तो डीजल वेरिएंट बेहतर रहेगा.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 16:54 IST



