You are currently viewing DSP क्रिकेटर सिराज की कितनी है नेटवर्थ… गैराज में लग्जरी कारों का जखीरा

DSP क्रिकेटर सिराज की कितनी है नेटवर्थ… गैराज में लग्जरी कारों का जखीरा



Mohmmed Siraj net worth: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इनदिनों सुर्खियों में हैं. सिराज ने हाल में तेलगांना पुलिस में डीएसपी का पद संभाला है. यह भारतीय तेज गेंदबाज इंटरेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ता जा रहा है. निम्न मध्यवर्गीय फैमिली से आने वाले सिराज कड़ी मेहनत और लगन के दम पर वर्तमान में करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. उनकी नेट वर्थ आसमान छू रही है. वह क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों से मोटी कमाई कर रहे हैं. अब उन्हें बतौर डीएसपी के तौर पर भी सैलरी मिलेगी. सिराज ने हाल में भारत को टी20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.



Source link

Leave a Reply