नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का हाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्या हुआ सबने देखा. अपने घर पर खेलते हुए बल्लेबाजों ने विदेशी स्पिनर के सामने घुटने टेके. मिचेल सैंटनर ने विराट कोहली को पुणे टेस्ट की दोनों पारी में आउट किया. पहली पारी में तो वो फुल टॉस पर क्लीन बोल्ड हो गए. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली से सैंटनर की गेंद खेली नहीं गई और आउट होने के बाद उन्होंने गुस्सा आस पास की चीजों पर निकाला.
भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी हार की जिम्मेदारी पूरी तरह से घटिया बल्लेबाजी है. इस दौरे पर ना सिर्फ कीवी टीम ने 35 साल बाद भारत में आकर पहली टेस्ट जीत हासिल की बल्कि पहली बार भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराने में कामयाब भी हुई. न्यूजीलैंड की टीम ने महज 3 दिन में भारत को पुणे टेस्ट में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. मिचेल सैंटनर ने कुल 13 विकेट लेकर खलबली मची दी. पहली पारी में 7 जबकि दूसरी में 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने दोनों पारी में विराट कोहली को आउट किया.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 12:27 IST



