You are currently viewing Shashi Tharoor: सर डॉन ब्रैडमैन को फेल कर रहा भारतीय बल्लेबाज, 99 का औसत, शशि थरूर आए युवा क्रिकेटर के सपोर्ट में

Shashi Tharoor: सर डॉन ब्रैडमैन को फेल कर रहा भारतीय बल्लेबाज, 99 का औसत, शशि थरूर आए युवा क्रिकेटर के सपोर्ट में


Shashi Tharoor on Agni Dev Chopra: इस वक्त घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने धमाका कर रखा है लेकिन उनके बारे में इतनी ज्यादा बात नहीं हो रही. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने इस तरफ सबका ध्यान खींचा है. फिल्म निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्निदेव ने घरेलू क्रिकेट में शतकों की लाइन लगा दी है. रणजी ट्रॉफी में वो 99 की औसत से रन बना रहे हैं. शशि थरूर ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर क्रिकेट को बेहद पसंद करते हैं और इस पर नजर बनाए रहते हैं. भारतीय खिलाड़ियों को टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बाहर रखे जाने पर वो समय-समय पर पोस्ट करते रहते हैं. इससे पहले वो कई बार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए पोस्ट कर चुके है. बांग्लादेश के खिलाफ उनकी शतकीय पारी लगाने के बाद भी शशि थरूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उनके शुभकामनाएं दी थी.

अब उन्होंने रणजी में धमाका कर रहे अग्निदेव चोपड़ा को लेकर पोस्ट किया है. अग्नि बॉलीवुड फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और मशहूर भारतीय लेखक अनुपमा चोपड़ा के बेटे हैं. शशि थरूर ने X के पर अग्निदेव चोपड़ा के फर्स्ट-क्लास में मचाए धमाके का जिक्र किया है.

99 की औसत से रन बना रहे इस युवा के लिए उन्होंने लिखा, “मैं अक्सर भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्कोर देखता हूं और इस बार मुझे एक अद्भुत खोज मिली- एक भारतीय बल्लेबाज जिसका औसत ब्रैडमैन जैसा 99.06 है, 9 प्रथम श्रेणी मैचों में, 17 पारियों में 8 शतक और 4 अर्धशतक! उनका नाम अग्निदेव चोपड़ा है, उनका जन्म डेट्रॉइट में हुआ था और वे मिजोरम के लिए खेलते हैं! हमारे मुख्यधारा के क्रिकेट पत्रकार कब उन्हें नोटिस करेंगे?.”

FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 19:53 IST



Source link

Leave a Reply