You are currently viewing IND vs NZ: रोहित शर्मा ने हाफ साइन देकर वापस लिया DRS, सरफराज को बोले- तू देख लेना…

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने हाफ साइन देकर वापस लिया DRS, सरफराज को बोले- तू देख लेना…


नई दिल्ली. भारत के लिए न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन अच्छा रहा. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट ले लिए हैं. तीसरे दिन जब खेल की शुरुआत होगी तो भारतीय टीम के गेंदबाज विकेट जल्दी ऑल आउट कर चेज करने के लिए उतरेगी. मैदान पर कई दफा मजेदार घटना घट जाती है. एक समय ऐसा आया जब रोहित शर्मा ने डीआरएस का हाफ साइन देकर फिर मना कर दिया.

दरअसल, मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब रोहित शर्मा ने डीआरएस का हाफ साइन दिया. लेकिन उन्होंने बाद में इसके लिए मना कर दिया. इस दौरान सरफराज खान भी उनके साथ थे. उन्होंने मजाक में उनसे कहा कि रिपले में आउट हुआ तो देख लेना.”

IND vs NZ: ‘राजकुमार शुभमन गिल…’ दूसरे दिन के खेल के बाद फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शंस, जानें क्या बोले?

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी के नौ विकेट 171 रन पर गंवा दिये. विल यंग ने 100 गेंद में 51 रन बनाये. न्यूजीलैंड के पास सिर्फ 143 रन की बढत है और मैच के तीसरे दिन ही खत्म होने के आसार लग रहे हैं. देखना होगा कि न्यूजीलैंड की टीम और कितने रन बना पाती है.

दूसरे दिन के आखिर में ऐजाज पटेल सात रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिये. इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर आउट हो गई . बायें हाथ के स्पिनर पटेल ने पांच विकेट लिये. भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत और शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं. वह जल्दी मैच करने की क्षमता रखते हैं.

Tags: India vs new zealand, Rohit sharma, Sarfaraz Khan



Source link

Leave a Reply