You are currently viewing टीम इंडिया का अगला मैच कब? किस टीम के खिलाफ खेलेगी टी20 सीरीज, सूर्या संभालेंगे कप्तानी

टीम इंडिया का अगला मैच कब? किस टीम के खिलाफ खेलेगी टी20 सीरीज, सूर्या संभालेंगे कप्तानी


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. अब आप सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया का अगला मैच अब कब देखने को मिलेगा. तो इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. भारतीय टीम 8 तारीख यानी 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलगी. टीम इंडिया की कमान इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव संभालेंगे.

भारत की अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होनी है. यह टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को कुल 4 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसके लिए दोनों टीमों का भी ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालेंगे तो वहीं, एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी करेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज कौन सी टीम बाजी मारती है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान ने किया खुलासा, बताया किस तकनीक से टीम इंडिया को हराया

टी20 सीरीज का शेड्यूल:

पहला टी20: 8 नवंबर, किंग्समीड में
दूसरा टी20: 10 नवंबर, सेंट जार्ज ओवल में ,
तीसरा टी20 13 नवंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क
चौथा टी20: 15 नवंबर, वान्डेरर्स स्टेडियम

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान और यश दयाल

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स

Tags: India vs South Africa, Suryakumar Yadav



Source link

Leave a Reply