You are currently viewing मैदान में गिरी बिजली और पेड़ की तरह गिर पड़े फुटबॉलर, वीडियो देखकर आप की भी निकल जाएगी आह

मैदान में गिरी बिजली और पेड़ की तरह गिर पड़े फुटबॉलर, वीडियो देखकर आप की भी निकल जाएगी आह


दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिरने से एक फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं. यह घटना पेरू के हुआंकेओ शहर के चिल्का जिले में हुई. यहां दो लोकल टीमों, जुवेंतूड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोक्का के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था.

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो फुटेज में 39 साल के होज़े ह्यूगा डे ला क्रूज मेजा बिजली गिरने के बाद जमीन पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा, 40 साल के गोलकीपर जूआन चोक्का लाक्टा भी बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली गिरने के तुरंत बाद कम से कम आठ खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़े थे.

FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 20:26 IST



Source link

Leave a Reply