You are currently viewing VIDEO: सूर्यकुमार यादव से टकराया पाकिस्तानी फैन, पूछा- चैंपियंस ट्रॉफी खेलने हमारे देश क्यों नहीं आ रहे, मिला कुछ ऐसा जवाब

VIDEO: सूर्यकुमार यादव से टकराया पाकिस्तानी फैन, पूछा- चैंपियंस ट्रॉफी खेलने हमारे देश क्यों नहीं आ रहे, मिला कुछ ऐसा जवाब


नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर इन दिनों जमकर बवाल हो रहा है. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से साफ मना कर दिया है. बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दी कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बात की आशंका पहले से थी लेकिन आईसीसी द्वारा खबर दिए जाने के बाद से ही वहां हंगामा मचा हुआ है. पूर्व क्रिकेटर भारत के साथ कोई भी मैच ना खेलने की धमकी दे रहे हैं. फैंस भी इस खबर के सामने आने के बाद से निराश हैं. एक फैन साउथ अफ्रीका में खेल रहे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से यह सवाल करने पहुंच गया.

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने घर पर मैच देखने की उम्मीद लगा रहे फैंस को जोरदार झटका लगा है. भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर टूर्नामेंट नहीं खेलेगी. इस बात को लेकर पीसीबी बौखलाया हुआ है. चेयरमैन मोहसिन नकवी हाईब्रिड मॉडल के खिलाफ हैं लेकिन आईसीसी अब दबाव बना रहा है. अगर पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा रहा तो उसके हाथ से टूर्नामेंट की मेजबानी जा सकती है. पाकिस्तानी फैन भारतीय खिलाड़ियों से इस बात का जवाब मांग रहे हैं.





Source link

Leave a Reply