Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Best Ola Scooty: ओला की इस स्कूटी को खरीद लिया तो आपकी बचत ही बचत होगी. 30 रुपये में 150 किलोमीटर तक ये स्कूटी दौड़ती है. इसके धमाकेदार फीचर्स लोगों का दिल जीत रहे हैं.
ओला स्कूटी
हाइलाइट्स
- ओला स्कूटी 30 रुपये में 150 किमी चलती है.
- ओला स्कूटी के फीचर्स दिल जीत रहे हैं.
- ओला स्कूटी की कीमत 1.35 लाख रुपये है.
Best Ola Scooty: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ओला की एक ऐसी स्कूटी आई है, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस स्कूटी को एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की दूरी तय करती है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान ओला शोरूम के मैनेजर बताते हैं कि ओला की यह नई वैरायटी है. इस ओला स्कूटी को एक बार चार्ज करने पर लागत लगभग 30 रुपए लगती है और 150 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
ओला की शानदार स्कूटी
हेमंत कुमार बताते हैं कि गोंडा में ओला स्कूटी को लेकर काफी डिमांड है, गोंडा में ओला का नया शोरूम आने की वजह से अभी 20 से 25 ओला स्कूटी महीने में बिक जाती है. हेमंत कुमार बताते हैं कि पहले ओला स्कूटी इसलिए लेना कम पसंद करते थे क्योंकि इसकी सर्विस सेंटर काफी कम थी लेकिन अब इसकी सर्विस सेंटर पूरे भारत में लगभग 4000 से 5000 सर्विस सेंटर खोले गए हैं.
कितने वैरायटी में है ओला स्कूटी
ओला स्कूटी की सेकंड जनरेशन में तीन वेरिएंट में ओला की स्कूटी गोंडा में उपलब्ध है. X1 प्रो, X1 प्लस और X1 एयर है.
इसे भी पढ़ें – 10 लाख में खरीदें धमाकेदार कार…सनरूफ समेत कई शानदार फीचर्स, दिखने में बहुत खास, जानें डिटेल्स
टॉप मॉडल में क्या-क्या हैं फीचर
सेकंड जेनरेशन टॉप मॉडल ओला X1 pro में काफी फीचर दिए गए हैं. सबसे पहले इसमें चार मोड़ दिए गए हैं. इको मोड, स्पोर्ट मोड, हाइपर मोड और नॉरमल मॉड. इसको फुली एंड्रॉयड बेस पर बनाया गया है. X1 प्रो में साउंड सर्विस की भी सुविधा उपलब्ध है और इस वेरिएंट में रिमोट कंट्रोल की भी सुविधा है. इसमें डिजिटल मीटर भी दिया गया है.
ओला स्कूटी की कीमत
हेमंत कुमार बताते हैं कि ओला स्कूटी चार्ज करने में 30 से 40 रुपए का खर्चा आता है. X1 प्रो का प्राइस 1 लाख 35 हजार रुपए है. सरकार की तरफ से सभी ओला स्कूटी पर 5000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है.
Gonda,Uttar Pradesh
February 25, 2025, 15:37 IST



